MPPEB Pre Veterinary and Fisheries Test 2022; एमपी व्यापम प्री वेटरनरी और फिशरीज टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा प्री वेटरनरी और फिशरीज टेस्ट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

MPPEB Pre Veterinary and Fisheries Test 2022 के लिए कुल  267 पदों पर विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा। विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा |

आवेदन करने के लिए आवेदक फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी विषय से बारहवीं पास या अध्ययनरत होना चाहिए।

MPPEB Pre Veterinary and Fisheries Test 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28/09//2022 है।  

उम्मीदवार की आयु 31 दिसंबर 2022 के अनुसार कम से कम 17 वर्ष होना चाहिए।

– जनरल वर्ग के उम्मीदवार के लिए: 460/- – मध्य प्रदेश के आरक्षित वर्ग के लिए: 260/- – फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा।

आवेदन फीस 

ऑनलाइन आवेदन करने की लिंक और नोटिफिकेशन की लिंक निचे दी गई है।

Light Yellow Arrow