रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। अभी हाल ही में पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती के लिए विज्ञापन क्रमांक WCR/P-JBP/Gaz/CMP दिनांक 24 मई 2023 को जारी किया है। इस भर्ती के तहत स्पेशलिस्ट/ जनरल ड्यूटी चिकित्सक के पद पर आवेदक का चयन किया जायेगा। WCR Bharti 2023 के द्वारा संविदा आधार पर भर्ती की जाएगी, जिसकी समय सीमा 1 वर्ष की है।
इस भर्ती के अंतर्गत 03 पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा, जिसमे 01 पद जनरल केटेगरी के लिए, 01 ओबीसी के लिए और 01 पद अनुसूचित जाती के लिए है। चयनित उम्मीदवार को 75000 से 105000 रूपये तक सैलरी मिलेगी।
WCR Bharti 2023 में उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। योग्य उम्मीदवार निचे दी गई तिथि और स्थान पर निर्धारित समय पर इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते है।
इंटरव्यू का स्थान: Medical Director Chamber, Centeral Hospital, WCR/Jabalpur
तिथि: 05 जून 2023 (सोमवार)
समय: सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक
WCR Bharti 2023 Details
चिकित्सालय का नाम | कुल पद | विशेषज्ञता |
---|---|---|
केंद्रीय चिकित्सालय पमरे/ जबलपुर | 03 | विशेषज्ञ (निश्चेतना एवं जनरल मेडिसन, चेस्ट फिजिशियन)/ सामान्य ड्यूटी |

भर्ती से सबंधित अन्य सभी जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में चेक कर सकते है। नोटिफिकेशन में ही आवेदन फॉर्म भी दिया गया है जिसे भरकर आवेदक को इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना है।