SSC MTS Form Correction: कर्मचारी चयन मंडल (SSC) द्वारा SSC Multi-Tasking (Non-Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) के पदों पर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 18 जनवरी 2023 से 24 फरवरी 2023 तक भराये गए थे। यदि आवेदक के फॉर्म में कोई त्रुटि हुई है तो आवेदक अपने फॉर्म में सुधार कर सकते है।
SSC MTS Form Correction की लिंक 02 मार्च 2023 और 03 मार्च 2023 को ओपन रहेगी। आवेदक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करके अपने फॉर्म में सुधार कर सकते है।