Small Business Ideas – फ्री में गूगल करवा रहा यह कोर्स, कम से कम ₹50000 महीना कमाई

यदि आप कहे कि मेरे पास बिज़नेस करने के लिए पैसे नहीं है, और मुझे बिज़नेस करना है। तो इसका सिर्फ एक ही तरीका है, फ्री में कोई काम सीख कर, अन्य लोगो को सर्विस चार्ज करना। जी हाँ, यदि आप चाहते है कि आप अपने कंप्यूटर के सामने बैठ कर काम करना चाहते है और अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते है, तो आज का बिज़नेस आईडिया आपके लिए है। और आज जिस आईडिया के बारे में बात करने वाले है, इसका स्कोप सिर्फ भारत में ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में है। हो सकता है यह बिज़नेस आईडिया आपके लिए एकदम नया हो, लेकिन इसे सीखना बहुत सरल है। 

यदि हम दुनिया भर की बात करे तो लोग हर महीने 10 लाख से भी ज्यादा रूपये इस काम से कमा रहे है, रही बात भारत की, तो इस बिज़नेस आईडिया से आप महीने के कम से कम 50 हजार रूपये महीना कमा सकते है। आइये जानते है इस बिज़नेस के बारे में –

आखिर क्या है यह बिज़नेस आईडिया – 

आप जानते ही है कि इंटरनेट पर वेबसाइट की भरमार है, आप जिस शहर में रह रहे है, वही सेकड़ो वेबसाइट संचालक होंगे। हर वेबसाइट संचालक जानना चाहता है कि उनकी वेबसाइट कैसा परफॉर्म कर रही है। क्या वे अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ा पा रहे है। वेबसाइट संचालक जानना चाहते है कि वे और वेबसाइट पर क्या अपडेट करे कि उनकी इनकम भी बढ़ने लगे। 

यह सारी जानकारी Google Analytics manager वेबसाइट संचालकों को देता है। इस ट्रैफिक की जानकारी गूगल एनालिटिक्स पर होती है, जो की गूगल की ही एक वेबसाइट है। यहाँ से वेबसाइट के डाटा में विभिन्न तरह से फ़िल्टर का इस्तेमाल करके रिपोर्ट डाउनलोड की जा सकती है। 

अब आपको क्या करना है-  

आपको सबसे पहले अपना लेपटॉप या कंप्यूटर ओपन करके Google Analytics Academy पर जाना है और Google Analytics for Beginners कोर्स पास कर लेना है। इस कोर्स को करने के लिए कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी। इसको करने के लिए आपको किताबो को नहीं पढ़ना है। आसान सा कोर्स है, वीडियो में देख देख कर और प्रैक्टिकल करके बहुत जल्दी सिख जायेंगे। यह कोर्स पूरा होते-होते तक आपका कॉन्फिडेंस लेवल हाई हो चुका होगा और आप Google Analytics manager बन चुके होंगे। 

कोर्स पूरा करने के बाद आपको Google Analytics manager अकाउंट बनाना है और काम शुरू कर देना है । इस आसान कोर्स को करने के बाद, आप किसी भी वेबसाइट ओनर से संपर्क करके, उन्हें अपनी इस स्किल के बारे में बता सकते है। हर वेबसाइट पर वेबसाइट ओनर की ईमेल आईडी लिखी होती है। 

हर वेबसाइट संचालक को Google Analytics manager की जरुरत पढ़ती ही है। बड़ी वेबसाइट मालिक के पास अपनी खुद की टीम काम करती है परंतु छोटे कारोबारी फुल टाइम Google Analytics manager नहीं रख सकते इसलिए वह इस सर्विस को थर्ड पार्टी से करवाना पसंद करते है। आप यह काम एक न्यूनतम चार्ज के साथ काम शुरू कर सकते हैं। धीरे-धीरे अनुभव बढ़ता जाएगा और आप ज्यादा बड़े वेबसाइट मालिकों के साथ काम कर पाएंगे। 

कितना चार्ज करना है और कितनी कमाई हो सकती है? 

हमने जैसा ऊपर समझा कि वेबसाइट मालिक सिर्फ भारत में ही नहीं है बल्कि पूरी दुनिया में है। आप अपने घर में एक कोने में बैठ कर दुनिया के किसी भी देश के वेबसाइट मालिक के साथ काम कर सकते है। आपको सिर्फ अपने क्लाइंट के टारगेट समझना है और उसके अनुसार रिपोर्ट बनाकर उसे नियमित रूप से (हफ्ते या महीने) भेजना है। यदि आपने एक क्लाइंट से मात्र ₹5000 महीना लेते है, जो कि सबसे कम है और आपके पास शुरुआत में सिर्फ 10 क्लाइंट हैं। तब भी ₹50000 महीने आप आसानी से कमा सकते हैं और याद रखिए यह तो शुरुआत है। अनुभवी Google Analytics manager कम से कम 10 से 15 लाख रुपए महीने कमा रहे हैं।

ये पॉपुलर बिज़नेस आईडिया भी देखे
Small Business Idea: ये मशीन लेकर आप कही भी बैठ जाइये, और करे हर रोज 2000 रूपये तक कमाई
Small Business Ideas: इस 50000 की मशीन से, ₹2500 रोज की कमाई, क्योकि इसकी डिमांड ही इतनी है।

Leave a Comment