Small Business Idea: ये मशीन लेकर आप कही भी बैठ जाइये, और करे हर रोज 2000 रूपये तक कमाई

हर एक व्यक्ति का सपना होता है, कि अपने खुद का कोई बिज़नेस हो। जहाँ पर हम खुद अपने बॉस हो। इसी विचार को ध्यान में रखते हुए, हमने स्माल बिज़नेस आईडिया सीरीज शुरू की है। सरकारी नौकरियों की जानकारी के बीच कुछ ऐसे बिज़नेस आईडिया भी शेयर किये जायेंगे, जिन्हे बहुत कम पैसे लगाकर स्टार्ट किया जा सकता है। आज हम जिस छोटे व्यापर आईडिया के बारे में बताने वाले है, इसे आप बहुत कम पैसे लगाकर शुरू कर सकते है। यदि आप भी किसी बिज़नेस आईडिया की तलाश में है, तो हमारे साथ बने रहे। 

प्रदूषण जांच केंद्र बिज़नेस

आप (Pollution Testing Center) PUC सेंटर खोलकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। PUC सेण्टर को ही प्रदूषण जांच केंद्र कहा जाता है। आपको बता दे की मोटर व्हीकल एक्ट में प्रदूषण जांच केंद्र द्वारा जारी प्रदूषण प्रमाण पत्र (PUC Certificate) को अनिवार्य कर दिया गया है। इस सटिफिकेट की अनिवार्यता ही इस बिज़नेस के चलने की ग्यारंटी है। 

यदि आपको कभी पुलिस चेकिंग का सामना करना पड़ा हो तो आपको पता होगा कि प्रदुषण प्रमाण पत्र जरूर माँगा जाता है , यदि चालक के पास या प्रमाण पत्र नहीं है तो उस पर जुर्माना भी लगाया जाता है। भले ही वाहन चालक के पास सभी दस्तावेज हो लेकिन यदि प्रदुषण प्रमाण पत्र नहीं है तो चालक को भारी जुर्माने का सामना करना पड़ता है। यह प्रमाण पत्र किसी विशेष गाड़ी के लिए नहीं अपितु सभी गाड़ियों के लिए अनिवार्य है। 

यदि चालक के पास ये सर्टिफिकेट नहीं है तो जाहिर सी बात है वह Pollution Testing Center पहुंचकर, सर्टिफिकेट लेगा। अब आपको इस बात का अंदाजा हो गया होगा कि इस प्रदुषण जाँच केंद्र खोलकर कितना पैसा कमाया जा सकता है। यदि आप यह बिज़नेस करते है तो आराम से हर दिन कम से कम 2000 रूपये कमा सकते है। यदि एक महीने की बात करे तो 60 हजार के आसपास कमा सकते है। मोटर व्हीकल एक्ट में इसके नियम और भी अधिक सख्त कर दिए गए है जिससे अभी इस बिज़नेस की मांग भी अधिक है आप इससे और भी ज्यादा कमा सकते है।

सिर्फ 10000 रूपये लगाकर बिज़नेस शुरू किया जा सकता है।

प्रदूषण जांच केंद्र बिजनेस के लिए आपको लाखो में नहीं बल्कि सिर्फ 10000 रूपये से शुरू कर सकते है क्योकि हर राज्य में प्रदूषण जांच केंद्र की फीस अलग-अलग है। दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा राशि के रूप में 5,000 रुपये और लाइसेंस शुल्क के रूप में 5,000 रुपये यानी कुल शुल्क 10,000 रुपये है। प्रदूषण परीक्षण केंद्र खोलने के लिए भी कुछ नियम और शर्तें हैं, जिन्हे आप विभाग से जान सकते है। जैसे, इसे पीले रंग के केबिन में ही खोला जा सकता है। केबिन की लंबाई 2.5 मीटर, चौड़ाई 2 मीटर और ऊंचाई 2 मीटर होनी चाहिए, इसके अलावा केंद्र पर लाइसेंस नंबर लिखना जरूरी है आदि आदि। 

सर्टिफिकेट बनाने का कितने रूपये चार्ज है – 

  1. सबसे महत्वपूर्ण बात कि प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र वाहन के प्रकार और ईंधन के प्रकार के अनुसार बनाया जाता है। 
  2. इस सर्टिफिकेट को 60 रुपये से 150 रुपये तक बनाया जाता है। 
  3. पीयूसी सर्टिफिकेट की वैलिडिटी नए वाहन के लिए 1 साल और पुराने वाहन के लिए 6 महीने की होती है। 
  4. प्रदूषण जांच केंद्र के संबंध में अन्य दिशा-निर्देशों की बात करें तो पेट्रोल पंप/ऑटोमोबाइल वर्कशॉप के पास खोलना आवश्यक है। 
  5. प्रदूषण केंद्र में चेक किए गए सभी वाहनों की डिटेल एक साल तक कंप्यूटर में रखना जरूरी है। 
  6. चेकिंग के बाद वाहनों को दिए जाने वाले प्रमाण पत्र पर सरकार से प्राप्त स्टीकर लगाना अनिवार्य है।

आइये जानते है बिज़नेस शुरू कैसे करना है –

  1. प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए अपने क्षेत्र के आरटीओ कार्यालय (आरटीओ) से लाइसेंस लेना होगा। 
  2. इसके लिए आवेदन करने के साथ ही 10 रुपये का शपथ पत्र देना होता है। 
  3. स्थानीय प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा। 
  4. हर राज्य में प्रदूषण जांच केंद्र की अलग-अलग फीस है। 
  5. कुछ राज्यों में ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा भी दी गई है। 
  6. इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर, यूएसबी वेब कैमरा, इंकजेट प्रिंटर, बिजली की आपूर्ति, इंटरनेट कनेक्शन के साथ स्मोक एनालाइजर होना चाहिए।
ये पॉपुलर बिज़नेस आईडिया भी देखे
Small Business Ideas – फ्री में गूगल करवा रहा यह कोर्स, कम से कम ₹50000 महीना कमाई
Small Business Ideas: इस 50000 की मशीन से, ₹2500 रोज की कमाई, क्योकि इसकी डिमांड ही इतनी है।

Leave a Comment