आज पूरी दुनिया में एग्रीगेटर बिज़नेस मॉडल बहुत सफल हो रहे हैं। एग्रीगेटर का मतलब है समूहक। इस शब्द को और अधिक सरल भाषा में समझे तो लोगो का आपस में मिलकर बिज़नेस करना। इस बिज़नेस मॉडल में शुरुआत में निवेश की कोई आवश्यकता नहीं है। इसी मॉडल के आधार पर करोडो रुपयों की कम्पनिया बन गई है। इस बिज़नेस में बस जरूरत है मैनेजमेंट और मार्केटिंग की। धीरे धीरे बिज़नेस अपने आप बढ़ा होता जाता है।
आज हम बात करने वाले है ऑफलाइन एग्रीगेटर बिज़नेस मॉडल के बारे में। आज हम जिस बिज़नेस के बारे में बात करने वाले है इस काम को करवाने के लिए हमारे देश में करोडो रूपये खर्च किये जाते है, लेकिन आज भी यह क्षेत्र एकजुट नहीं हो पाया है। यह सुनकर आपको आश्चर्य भी हो रहा होगा कि आखिर यह कौन सा बिज़नेस है। ऐसा नहीं है कि किसी ने इसके लिए कोशिश नहीं की, लेकिन उन्होंने बाजार की मांग को महत्त्व नहीं दिया, इसलिए इस काम को बड़े लेवल पर नहीं ले कर जा सके।
ये है Handyman Business Model
Handyman का मतलब एक ऐसी फर्म से है जहां प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, बढ़ई, कार धोने और घर की सफाई की सेवा उपलब्ध है। आपको इन सभी को नौकरी पर नहीं रखना है आपको शुरुआत इन लोगो के साथ एक एग्रीमेंट करना है कि जब आपको कोई आर्डर या काम मिलेगा तो ये लोग आपके ग्राहक को अपनी सेवाएं देंगे। आपके कॉल पर ये लोग उपलब्ध रहे आपको शुरू में ऐसी व्यवस्था करनी है। बस इसमें आपको अलग करना है वह यह कि जब भी आपकी टीम में से कोई किसी के घर जाएगा तो वह वर्दी में होगा। लौटने पर एक वहां एक पैम्फलेट छोड़ कर आएगा जिसमें सभी सेवाओं को लिखा जाएगा, जो आप उन्हें दे सकते है।
ये बिज़नेस आईडिया भी देखे –
- MP MBA Admission 2023: मध्य प्रदेश एमबीए कोर्स एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म, समय सारणी चेक करे
- आधार कार्ड से लोन कैसे लें? अब आधार से मिलेगा 10 से 50 हजार तक का लोन, ये रही आसान प्रक्रिया
- पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त 27 जुलाई को होगी जारी, पहले ये काम करे, वर्ना नहीं मिलेंगे 2000 रूपये
- MPESB Group 4 Answer Key 2023: मध्य प्रदेश समूह 4 के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती की उत्तर कुंजी जारी
- MP Board Supplementary Exam Time Table 2023: एमपी बोर्ड ने जारी किया सप्लीमेंट्री परीक्षा टाइम टेबल
भारत में बहुत से लोगो ने इसकी शुरुआत की लेकिन उन्होंने पूरा ध्यान इस बात पर दिया कि आप एक बार पैसे दे और फिर हम आपको सेवाएं देंगे। अब यदि आपको उनकी जरुरत नहीं भी पढ़ी तो आपके पैसे व्यर्थ जाते है है। लोगो ने इस सब्सक्रिप्शन मॉडल को ज्यादा पसंद नहीं किया। इसके बजाय लोगो को जिसकी जरुरत होती वे सीधे उसी व्यक्ति को बुलाना पसंद करते है।
आपका ध्यान शुरुवात में इस बात पर होना चाहिए कि ग्राहक आपसे क्या चाहता है, धीरे-धीरे जब बाजार में लोग आपकी सेवाओं पर विश्वास करने लगें तो आप ऑफिस खोल सकते हैं। इस मुकाम पर आकर आप सैलरी के आधार पर भी लोगो को रख सकते है। हमेशा ध्यान रखें कि लोग ऐसी सेवाओं के लिए कॉल करना पसंद करते हैं। तो यह एग्रीगेटर हमेशा ऑफलाइन एक्टिव रहेगा।