आज हम ऐसे Small Business Idea के बारे में बात करने वाले है जो है तो बड़ा सामान्य लेकिन आपको एक अच्छी खासी रकम कमा कर देगा। यह इनोवेटिव बिज़नेस कई लोगो की परेशानी को हल करने वाला है। किसी भी काम को यदि आप बड़े पैमाने पर करना चाहते है तो आपको उस काम को इंट्रेस्टिंग तरीके से करना होगा। इस बिज़नेस में आपको कम पैसे का निवेश करना है, इसमें लाभ का प्रतिशत भी कम है लेकिन आपके ग्राहक बहुत ज्यादा है।
क्या है बिज़नेस मॉडल?
आप Micro ATM के बारे में तो जानते होंगे, आज हम इसमें कुछ नया करके नए बिज़नेस मॉडल की बात करेंगे। इस बिज़नेस को हम नाम देंगे – Mobile Micro ATM. आप ग्राहक की जगह अपने आप को रखे और सोचे कि आपको छोटे मोटे रूपये की आवश्यकता कहाँ होती है, जब आप मेले में, बाजार में, बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन पर या ऐसी ही किसी भीड़ वाली जगह पर। सरकार ने सभी दुकानदारों को Micro ATM का काम करने की छूट दी है जिसमे दुकानदार ग्राहक को पैसे निकाल कर दे सकते है लेकिन जब दुकान पर भीड़ होती है तो यह कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। अब ऐसे समय में दुकानदारअपने सामान की बिक्री करेगा या या Micro ATM की सेवाएं देगा ?
ये बिज़नेस आईडिया भी देखे –
- MP MBA Admission 2023: मध्य प्रदेश एमबीए कोर्स एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म, समय सारणी चेक करे
- आधार कार्ड से लोन कैसे लें? अब आधार से मिलेगा 10 से 50 हजार तक का लोन, ये रही आसान प्रक्रिया
- पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त 27 जुलाई को होगी जारी, पहले ये काम करे, वर्ना नहीं मिलेंगे 2000 रूपये
- MPESB Group 4 Answer Key 2023: मध्य प्रदेश समूह 4 के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती की उत्तर कुंजी जारी
- MP Board Supplementary Exam Time Table 2023: एमपी बोर्ड ने जारी किया सप्लीमेंट्री परीक्षा टाइम टेबल
क्या करना होगा?
इस समस्या का हल ही अपने स्माल बिज़नेस की नीव है। आप 10 मशीन खरीद सकते है और 10 लोगो अपने शहर के अलग अलग भीड़ भरे स्थानों पर भेजेंगे। अब जहा लोग खड़े होंगे एटीएम मशीन उनके पास पहुंच जाएगी। जिन 10 लोगो को आप रखेंगे उन्हें अपने कमिशन में से आधा हिस्सा देंगे, जिसके बारे में आगे बताया गया है। ऐसी जगह पर लोगों को ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं होती, लेकिन बहुत ज्यादा लोगों को पैसे की जरूरत होती है। यानी नंबर ऑफ ट्रांजैक्शन काफी होंगे, लेकिन नगद पैसा कम खर्च होगा।
कितनी कमाई होगी?
यदि एक सफल पेमेंट पर 8 रूपये कमीशन बनता है और आप माइक्रो एटीएम मशीन लेकर बाजार में घूमने वाले को कमीशन का आधा पैसा यानि 4 रूपये देते है और मान लीजिये वह एक दिन में 100 ट्रांजेक्शन करता है। तो आपको एक मशीन से 400 का मुनाफा होगा क्योकि 400 रूपये आप मशीन लेकर घूमने वाले को देंगे। यदि आपकी 10 मशीन है तो एक दिन में 4000 रूपये और एक महीने में 120000 रूपये का लाभ कमाएंगे। यदि आपके खर्चे की बात करे तो 20000 से ज्यादा खर्चा नहीं होगा। आपको जो नेट प्रॉफिट होगा वो होगा 100000 और आपके पास ऐसे दस लोग होंगे जो हर महीने आपको 12 – 12 हजार रूपये कमा कर देंगे।