बहुत कम पैसो का निवेश करके एक बेहतर छोटा बिज़नेस शुरू किया जा सकता है, ऐसे छोटे बिज़नेस की कोई कमी नहीं है। जिंदगी की समस्याओ के कारण कई बार छोटे छोटे बिज़नेस आईडिया हमारे दिमाग में नहीं आ पाते। आज हम बात करेंगे ऐसे Small Business Idea के बारे में जिसे आप बहुत कम निवेश के साथ शुरू कर सकते है और 1000 से 1500 रूपये प्रतिदिन कमा सकते है। आपको 35000 रूपये कीमत की एक मशीन खरीदना है ।
कौन सी मशीन है?

इस मशीन का नाम है – Iron rod tying machine. यह मशीन अलग अलग कीमत में बाजार में उपलब्ध होती है। जब आप गूगल पर इस मशीन का नाम लिख कर सर्च करेंगे तो आपको अलग अलग रेंज की मशीन मिलेंगी। यह मशीन 20000 से शुरू होती है, जो कि बढ़ते हुए 70-80 हजार तक भी मिलती है। आप शुरुआत में 35000 रूपये तक की मशीन से यह बुसिनेस शुरू कर सकते है। अब बात करते है इस मशीन का काम क्या है। इसका इस्तेमाल बिल्डिंग मटेरियल में किया जाता है। जैसा कि आप जानते है भवन निर्माण का काम हमेशा चलता है, हो सकता है आपके आसपास के क्षेत्र में भी चल रहा हो।
ये पोस्ट भी पढ़ें: Small business ideas: नौकरी करते हुए यह साइड बिजनेस करे, कमाई होगी 10 गुना
इस मशीन का काम क्या है?
जैसा कि इस मशीन का नाम है, यह मशीन आरसीसी स्ट्रक्चर में इस्तेमाल होने वाली लोहे की रॉड को बांधने का काम करती है।अधिकतर जगह ठेकेदार इस काम को मजदूरों द्वारा करवाते है, जिसमे समय और पैसा दोनों अधिक लगता है। जबकि इस मशीन की मदद से आप अकेले पांच मजदूरों का काम कर सकते हैं। आपको अपनी फीस के रूप में सिर्फ 2 मजदूरों का वेतन लेना है। इससे ठेकेदार को फायदा होगा और आपको तो होगा ही। यदि आपका काम और पैसे ठेकेदार के बजट में होंगे तो वो आपका संपर्क और अधिक ठेकेदारों के साथ बनवा सकता है। धीरे-धीरे आपकी डिमांड बढ़ने लगेगी और आप अपनी पूरी टीम बना सकते हैं।
आपको शुरुआत कैसे करनी है?
हर शहर में आपको बिल्डर मिल जायेंगे, भवन निर्माण करने वाले ठेकेदारों की शहरो में कमी नहीं है। ज्यादातर ठेकेदार यह मशीन नहीं खरीदते है बल्कि इस मशीन को किराये पर लेते है। अब आपको क्या करना होगा कि इन बिल्डर और ठेकेदारों से संपर्क करना है और उन्हें अपनी इस मशीन के बारे में बताना है कि आप यह काम करते है।
ये है अन्य पॉपुलर बिज़नेस आईडिया
- MP Board Supplementary Exam Form 2023: एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा फॉर्म, ऑनलाइन आवेदन करे
- MP Board Supplementary Exam Time Table 2023: एमपी बोर्ड ने जारी किया सप्लीमेंट्री परीक्षा टाइम टेबल
- MP Forest Guard, Jail Guard Bharti Syllabus 2023: एमपी वन रक्षक भर्ती, जेल प्रहरी सिलेबस, चयन प्रक्रिया
- Business Idea: प्रत्येक दिन 4 घंटे काम कीजिए और महीने में ₹40000 कमाएंगे