Seekho Kamao Yojana List 2023: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए 04 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्वीकार किये गए थे। अब आवेदको को सीखो कमाओ योजना लिस्ट का इन्जार है। जिन आवेदकों ने इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है, वे अब जानना चाहते है कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शॉर्टलिस्ट आवेदकों की लिस्ट कब जारी की जाएगी। इस पोस्ट में Seekho Kamao Yojana की लेटेस्ट जानकारी शेयर की जा रही है।
जैसा कि आप जानते है इस योजना के तहत प्रदेश के बेरोजगार युवा काम सीखेंगे, साथ ही उन्हें प्रतिमाह 8 से 10 हजार रूपये भी दिए जायेंगे। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (MMSKY) में काम सीखने के दौरान 12वीं पास बच्चों को ₹8000, आईटीआई उत्तीर्ण को ₹8500, डिप्लोमाधारियों को ₹9000 और इससे बड़ी डिग्रीधारी युवाओं को ₹10000 प्रतिमाह प्रदान किया जायेगा। इस योजना के तहत युवाओ को 8000 से लेकर 10000 रूपये प्रतिमाह कमाने का मौका मिलेगा। युवाओ ने इस योजना के लिए आवेदन तो कर दिया है लेकिन सरकार द्वारा आज दिनांक 04 अगस्त 2023 तक कोई भी जानकारी भर्ती से सबंधित नहीं मिली है।
Seekho Kamao Yojana List 2023
प्रदेश के युवाओ को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा Seekho Kamao Yojana List 2023 जारी नहीं की जाएगी। आवेदकों को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करके अपनी पसंद की कंपनी और काम के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। इसके लिए आपको MMSKY की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और लॉगिन करके आवेदन करना है। इसके बारे में अधिक जानकारी दी गई लिंक पर देख सकते है।
Seekho Kamao Yojana Latest Update: कंपनी में जॉब के लिए इस तरह से करना है ऑनलाइन आवेदन
Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana (MMSKY) 2023 Details in Hindi
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 17 मई 2023 को मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार, प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को प्रतिमाह 8 हजार से 10 हजार रूपये प्रदान करेगी। ये रूपये उन्ही युवाओ को दिए जायेगें, जो इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग करेंगे। आवेदकों को रूपये शैक्षणिक योग्यता के अनुसार मिलेंगे, जिसके बारे में निचे बताया गया है –

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए पात्रता (MMSKY Qualification)
- आवेदक कम से कम बारहवीं/ आईटीआई पास होना चाहिए।
- आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 29 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
Latest Popular Post |
---|
Dak Vibhag Result 2nd Merit List 2023 |
एमपी संत रविदास स्वरोजगार योजना 2023 |
आधार कार्ड से लोन कैसे लें? |
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना 2023 |
MMSKY Yojana के लिए जरुरी दस्तावेज
mukhyamantri seekho aur kamao yojana का लाभ लेने के लिये आवेदक के पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने चाहिए। जैसे कि – पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, समग्र आईडी, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट, और जरुरी प्रमाण पत्र आदि।
MMSKY 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?
- MMSKY पोर्टल https://mmsky.mp.gov.in/ पर अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करे, लिंक निचे दी गई है।
- आवश्यक निर्देश एवं पात्रता से सबंधित दस्ताबेजो को ध्यान से पढ़े ।
- यदि आप पात्रता पात्र अभ्यर्थी है तो अपना समग्र आईडी दर्ज करे ।
- समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नं. पर भेजे गये OTP से मोबाइल नं. सत्यापित करे ।
- आपकी समग्र से जानकारी स्वतः ही प्रदर्शित की जाएगी आपके द्वारा एप्लीकेशन सबमिट किये जाने पर आपको SMS से यूजरनाम एवं पासवर्ड प्राप्त होगा, एवं आपको स्वतः ही लॉग इन करवाया जायेगा ।
- अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करे एवं सम्बंधित दस्तावेजों को संलग्न करे ।
- आपको शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स प्रदर्शित होंगे उनमे से आप कोई कोर्स को चुन सकते है ।
- अभ्यर्थी जहां ट्रेनिंग करने को तैयार है वह स्थान चुन सकता है ।
Sir mene be. Kar rkhi to mera name aayga ki
इसकी कोई लिस्ट जारी नही की जाएगी, जिन – जिन अभ्यर्थियो ने इस योजना मे पंजीकरण किया है, उन लोग को भिन्न – भिन्न प्रतिष्ठानो द्वारा निकाली गयी रिक्तियो के लिए आवेदन करना होगा और प्रतिष्ठान द्वारा आवेदन स्वीकार किये जाने के बाद ही अभ्यर्थी वहां पर प्रशिक्षण कार्य हेतु जा पाएगा।
ये आवेदन MSKY पोर्टल पर अभ्यर्थी को अपने login के माध्यम से करना होगा।
यह प्रक्रिया है।
sir jo avedan kiya h use nahi honga kya
आप को एक बार msky पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना है
But mere login me option hi ni aare company k
Mmsky m mere selection ki jankari kese milegi
List nhi aayegi to hme pta kese chalega ki hmara selection huaa h
Sister, aapko login karke companies me online apply karna hai. vahi par aapko jankari milegi ki aage kya karna hai.
Name aya ki nhi kese pta chlega
Sir ji हम kese pata kare ki hamara सिलेक्सN हुआ h ki nahaii
apply karoge to vahi status likha hoga sath me company aapko mail karegi
Sir kab name aayega list me
list nahi aayegi, aapko login karke apply karna hai