भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देशन में जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया ने समाचार पत्रों को बताया कि नए परिसीमन के तहत भोपाल जिले की 35 नई ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकानें खोली जाएंगी.
श्रीमती नरवरिया ने बताया कि सरकारी उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए हुजूर एवं बैरसिया तहसील की ग्राम पंचायतो में निम्न शामिल है हुजूर तहसील के अंतर्गत 19 ग्राम पंचायतों में छावनी, पठार, पटनिया, समसगढ़, पडरियासंकल, डोब, पिपलियाबाज़खान, महाबादिया, छपरी, शाहपुर, बड़ौदी हज्जम, बीनापुर, मुबारकपुर, बिशनखेड़ी, गुरदिया, झगरियाखुर्द, पिपलिया, अरेदी, और खुरचनी गांव एवं
तहसील बैरसिया के अंतर्गत 16 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें उमरिया, रावतपुरा, मनाकुंड, मलकारी, पसैय्या, गोदीपुरा, रानीखाजुरी, बम्होरा, मनखाई, झिरियां, कढाईखोह, नरेलबजयफ्त, हिरणखेड़ी, पीपलखेड़ी, रोजिया बजायपत और खादमपुर गांव शामिल हैं।

इच्छुक एवं पात्र संस्थान उक्त ग्राम पंचायतों में नई सरकारी उचित मूल्य दुकान खोलने हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु वेबसाइट https://rationmitra.nic.in/Newshop/public/EstCmpRegistration.aspx पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर है।
Latest News
- लाड़ली बहना योजना बड़ी अपडेट: अविवाहित लड़कियों को भी मिलेगा योजना का लाभ
- MP Primary Teachers Varg 3 News: एमपी वर्ग 3 प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति आदेश जारी, लिस्ट देखें
- Post Office 2nd Merit List: डाक विभाग की दूसरी मेरिट लिस्ट में इतने प्रतिशत वालो का होगा चयन
- MP RTE Lottery Result 2023 | मध्य प्रदेश आरटीई लाटरी रिजल्ट लिंक एक्टिवेट
- MP Excise Constable Result 2023: मध्य प्रदेश आबकारी विभाग कांस्टेबल रिजल्ट डायरेक्ट लिंक