भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देशन में जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया ने समाचार पत्रों को बताया कि नए परिसीमन के तहत भोपाल जिले की 35 नई ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकानें खोली जाएंगी.
श्रीमती नरवरिया ने बताया कि सरकारी उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए हुजूर एवं बैरसिया तहसील की ग्राम पंचायतो में निम्न शामिल है हुजूर तहसील के अंतर्गत 19 ग्राम पंचायतों में छावनी, पठार, पटनिया, समसगढ़, पडरियासंकल, डोब, पिपलियाबाज़खान, महाबादिया, छपरी, शाहपुर, बड़ौदी हज्जम, बीनापुर, मुबारकपुर, बिशनखेड़ी, गुरदिया, झगरियाखुर्द, पिपलिया, अरेदी, और खुरचनी गांव एवं
तहसील बैरसिया के अंतर्गत 16 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें उमरिया, रावतपुरा, मनाकुंड, मलकारी, पसैय्या, गोदीपुरा, रानीखाजुरी, बम्होरा, मनखाई, झिरियां, कढाईखोह, नरेलबजयफ्त, हिरणखेड़ी, पीपलखेड़ी, रोजिया बजायपत और खादमपुर गांव शामिल हैं।
इच्छुक एवं पात्र संस्थान उक्त ग्राम पंचायतों में नई सरकारी उचित मूल्य दुकान खोलने हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु वेबसाइट https://rationmitra.nic.in/Newshop/public/EstCmpRegistration.aspx पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर है।
Latest News
- एमपी जिला कार्यालय अशोकनगर भर्ती 2023: सैलरी 20500 तक, 29 सितम्बर तक करे आवेदन
- MPPSC Exam Calendar 2023-24, एमपी लोक सेवा आयोग परीक्षा कैलेंडर जारी
- मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना 2023, लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया (MP Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana)
- MP Collector Office Katni Recruitment 2023: सैलरी 20500 तक, अंतिम तिथि 26 सितम्बर
- मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना 2023: हर वर्ष किसानों को मिलेंगे 6 हजार रूपये, हिंदी में सम्पूर्ण जानकारी