Sagar University Vacancy 2022: डॉ. हरी सिंह गोर सागर विश्वविद्यालय, सागर, मध्य प्रदेश द्वारा गेस्ट फैकल्टी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती के तहत अतिथि विद्वान् के पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा । एमपी सागर यूनिवर्सिटी भर्ती 2022 के लिए ऑफलाइन आवेदन करना है, आवेदक को निचे दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर अपने डाक्यूमेंट्स की 1 सेट फोटोकॉपी के साथ 11 अप्रैल 2022 तक निचे दिए गए पते पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेजना है । Sagar University Recruitment 2022 in Hindi से जुडी सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में शेयर की गई है। पोस्ट को अंत तक पढ़े, ताकि कोई भी जरुरी जानकारी ना छूटे। अन्य सरकारी फॉर्म की जानकारी भी इसी वेबसाइट पर शेयर की जाती है।

Sagar University Vacancy 2022 एक नजर में
स्कूल का नाम | डॉ. हरी सिंह गोर सागर विश्वविद्यालय, सागर |
पद का नाम | अतिथि शिक्षक |
सैलरी | 1500/- प्रति लेक्चर |
आवेदन का प्रकार | ऑफलाइन फॉर्म |
नौकरी का स्थान | मध्य प्रदेश |
फ़ोन नंबर | 07582-297112 |
Sagar University Vacancy 2022 in Hindi Details
पदनाम | कुल पद | शैक्षणिक योग्यता | आयु सीमा |
---|---|---|---|
अतिथि शिक्षक | 52 | निचे दिए गए नोटिफिकेशन में विषयवार योग्यता चेक करे। | 21-65 वर्ष |
आवेदन फीस
The applicant must enclose with the application form a processing fee of Rs. 500/- for Unreserved/OBC category in the form of Demand Draft drawn in favour of Registrar, Dr Harisingh Gour Vishwavidyalaya, Sagar (M.P.) 470003 payable at State Bank of India, University Branch, IFSC- SBIN0001143. SC/ST/PwD/EWS candidates are exempted from the application process fee.
ये महत्वपूर्ण पोस्ट भी देखें – सरकारी नौकरी
- लाड़ली बहना योजना फॉर्म इस तारीख से भरे जायेंगे, CM ने बताया इस तारीख को आएगा पैसा, वीडियो भी देखे
- MPSTDC Bharti 2023; मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड में विभिन्न पदों पर भर्ती
- लाडली बहना योजना शुरू, जाने कैसे मिलेगा योजना का लाभ,पात्रता, ऑनलाइन आवेदन : MP News
- एमपी संत रविदास स्वरोजगार योजना 2023; इस योजना में 8th पास को भी मिल रहा है 1 लाख से 50 लाख तक लोन
- MP Collector Office Recruitment 2023: मध्य प्रदेश कलेक्टर कार्यालय में इंटरव्यू के आधार पर भर्ती, सैलरी 25 हजार
महत्वपूर्ण दिनांक
एमपी सागर यूनिवर्सिटी भर्ती 2022 के लिए आवेदक 11 अप्रैल 2022 तक आवेदन भेज सकते है। आवेदन भेजने का पता: विभागाध्यक्ष डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर 470003 (म.प्र.)
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों के चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।
Sagar University Vacancy 2022 के लिए आवेदन कैसे करे?
- सबसे पहले निचे दिए गए आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकले।
- आवेदन फॉर्म को भरकर साथ में अपने दस्तावेज निचे लिखे पते पर भेजें।
- फॉर्म भेजने का पता: विभागाध्यक्ष डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर 470003 (म.प्र.)
- फ़ोन नंबर: 07582-297112, ईमेल आईडी- [email protected]
- अधिक जानकारी के लिए कॉल या मेल भी कर सकते है.