RRB NTPC Notification; रेलवे ने लेवल 2 और लेवल 5 में पास हुए आवेदकों के लिए जारी किया नया नोटिफिकेशन

RRB NTPC Notification: रेलवे द्वारा दूसरे चरण में लेवल 2 और लेवल 5 में पास हुए आवेदकों के लिए 19 जुलाई को नया नोटिफिकेशन जारी किया है। की विस्तार से जानकारी आगे दी गई है। जो भी आवेदक दूसरे चरण में पास हुए है उनके लिए महत्वपूर्ण सुचना है। जैसा कि आप जानते है लेवल 2, 3, और 5 के लिए दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 12 से 17 जून 2022 तक रखा गया था। रेलवे ने अभी हाल ही में 18 जुलाई 2022 को लेवल 2 और लेवल 5 का रिजल्ट जारी किया है। जिन आवेदकों का टाइपिंग स्किल टेस्ट होने वाला है, उन्हें ये खबर अच्छे से पढ़ना है ताकि आगे आपको परेशानी ना आएं। आइये जानते है रेलवे ने नए नोटिफिकेशन में क्या कहा है –

आप हमारे टैलीग्राम चैनल से जुड़कर सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, स्कालरशिप फॉर्म, एडमिशन फॉर्म, आंसर की, और सिलेबस के साथ-साथ अन्य कई छोटी-छोटी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

RRB NTPC Notification
RRB NTPC Notification

RRB NTPC Notification में क्या लिखा है-

रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि दूसरे और पांचवे चरण में पास आवेदक, जिन्हे टाइपिंग स्किल टेस्ट देना है, उनकी परीक्षा का आयोजन लगभग 12 अगस्त 2022 को रखा जायेगा। रेलवे ने एक लिंक जारी की है जिसमे आवेदक यह चुन सकते है कि वे इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट देंगे या हिंदी टाइपिंग टेस्ट देंगे। ऑप्शन चुनने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2022 शाम 6 बजे तक है। जो आवेदक ऑप्शन नहीं चुन पाएं, उन्हें इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट ही देना पड़ेगा। इसलिए आवेदक इस बात का विशेष ध्यान रखे।

ये पोस्ट भी पढ़ें
All Government Jobs
SNGGPG College Bharti 2022
MP BSNL Recruitment 2022
MPRDC Recruitment 2022
IBPS RRB Clerk Admit Card 2022

टाइपिंग टेस्ट की भाषा का विकल्प चुनते समय आवेदक ध्यान रखे एक बार विकल्प चुनने के बाद उसे बदला नहीं जा सकता। निचे टाइपिंग टेस्ट भाषा चुनने की लिंक दी गई है साथ ही आवेदक अपना रिजल्ट भी चेक कर सकते है।

RRB NTPC Important Links

टाइपिंग की भाषा चुने
Official Notification
RRB NTPC Result
Official Website

Leave a Comment