अब लोन लेने में हो सकती है परेशानी, RBI ने इस नियम में किया बदलाव

जब भी हम पैसे की तंगी से गुजरते है तो या तो हम पर्सनल लोन लेते है या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है। लेकिन अब पर्सनल लोन या फिर क्रेडिट लेना मुश्किल होगा। RBI ने निर्देश दिए है कि क्रेडिट कार्ड जारी करने से पहले सभी बैंक अपने ग्राहक का बैकग्राउंड जरूर चेक करे। जैसा कि आप भी जानते होंगे कि अनसिक्योर्ड लोन लेते समय हमें बैंक में कुछ भी जमा नहीं करना पड़ता है, हालाँकि इसकी ब्याज दर अन्य लोन से अधिक होती है। 

RBI द्वारा डिफॉल्टर बढ़ने के जोखिम को कम करने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है। जिन लोन को देते समय बैंक के पास कुछ भी गिरवी नहीं रहता, ऐसे लोन के डिफाल्टर होने के चांस बढ़ जाते है। कोरोना महामारी के बाद से देखा गया है कि भारतीय नागरिको का रुझान क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन की तरफ ज्यादा रहा है। 

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड से लोन कैसे लें? अब आधार से मिलेगा 10 से 50 हजार तक का लोन, ये रही आसान प्रक्रिया

साल 2022 के आकड़े

यदि हम आकड़ो को सामने रखते हुए बात करे तो साल 2022 में पर्सनल लोन लेने वालो की संख्या 9.9 करोड़ थी, जो कि पहले सिर्फ 7.8 करोड़ रूपये थी। इसी तरह क्रेडिट कार्ड के द्वारा लोन लेने वालो की संख्या 1.7 लाख करोड़ थी, जो कि पहले सिर्फ 1.3 लाख करोड़ थी, इसका मलतब क्रेडिट कार्ड से लोन लेने वालो की संख्या 28% बाद गई।  

पर्सनल लोन 20% बढ़ा, जो कि चिंता का विषय

वर्ष 2023 में भी अनसिक्योर्ड लोन और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में इजाफा देखने को मिला है। RBI द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी 2022 में पर्सनल लोन 33 लाख करोड़ रुपये था जो कि फरवरी 2023 में 20.4% से बढ़कर 40 लाख करोड़ हो गया है। RBI का मानना है कि महंगाई और बढ़ती ब्याज दर के बीच में अनसिक्योर्ड क्रेडिट ग्रोथ काफी चिंता का विषय है।

इन्ही सब करने को देखते हुए RBI द्वारा अनसिक्योर्ड लोन पर बैंको को सख्ती बरतने के निर्देश दिए है। आने वाले समय में आपको इन्ही लोन से सबंधित कई बदलाव बैंको में देखने को मिलेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार RBI अनसिक्योर्ड लोन के रिस्क वेट में इजाफा कर सकता है।

Leave a Comment