मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली बहनो को और उज्जवला बहनो को रसोई गैस सिलेंडर 450 रूपये में उपलब्ध करवाने के लिए रसोई गैस रिफिल योजना प्रारम्भ की है। इस योजना के तहत जिन बहनो के नाम पर रसोई गैस सिलेंडर है उन्हें गैस सिलेंडर 450 रूपये में दिया जा रहा है। गैस सिलेंडर लेते समय बहनो को पूरा पैसा देना होता है बाद में मध्य प्रदेश सरकार बाकि के पैसे वापिस ट्रांसफर किये जाते है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा रसोई गैस सिलेंडर रिफिल योजना के तहत पहली राशि बहनो के बैंक अकाउंट में 06 अक्टूबर 2023 को ट्रांसफर कर दी गई है। इस आर्टिकल में बताया गया है कि जिन बहनो के बैंक अकाउंट में पैसे नहीं आये है उन्हें क्या करना होगा।
यदि आपके अकाउंट में आये, तो अपनाये यह आसान तरीका
आज दिनांक 06 अक्टूबर 2023 को मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हितग्राहियों और लाड़ली बहनों के खातों में गैस रिफिल योजना की ₹219 करोड़ की अनुदान राशि ट्रांसफर की है। जिन योग्य बहनो के बैंक अकाउंट में पैसे नहीं आये है उन्हें निचे दिए गए बिन्दुओ पर ध्यान देना है-
- चेक करे गैस सिलेंडर आपके नाम पर ट्रांसफर हो चूका है या नहीं। सिर्फ उन्ही बहनो के बैंक अकाउंट में पैसे आएंगे जिनके स्वयं के नाम पर गैस सिलेंडर है।
- आपका बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर उपयोग में है या नहीं है। यदि आपका मोबाइल उपयोग में नहीं है तो हो सकता है आपको मैसेज के द्वारा जानकारी प्राप्त नहीं हुई हो इसलिए अपना बैंक अकाउंट चेक करे।
- बैंक में जाकर पासबुक पर एंट्री करवा कर अमाउंट चेक कर सकते है।
- ऊपर दिए गए कारणों के अलावा एक कारण यह भी हो सकता है कि टेक्निकल वजह के कारण आज आपके अकाउंट में पैसे नहीं आये हो इसलिए कल तक भी पैसे बैंक अकाउंट में आ सकते है।
- इसके अलावा जिन योग्य बहनो के नाम ही इस लिस्ट में नहीं जोड़े गए तो उनके लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो बहनो रह गई है उनको भी जल्द पैसे ट्रांसफर किये जायेंगे। इसकी पूरी खबर निचे दी गई है।
जिन बहनो को पैसे नहीं मिले उनके लिए CM ने क्या कहा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान ने भोपाल में बहनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि 36 लाख 62 हजार बहनो के बैंक अकाउंट में रसोई गैस सिलेंडर योजना का पैसा ट्रांसफर किया गया है। इन बहनो के आकड़े कंपनी से जुटाए गए है यदि अभी भी कोई बहन रह गई होगी जिसके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं आये है तो उन्हें भी जल्द ही पैसे ट्रांसफर किये जायेंगे। मुख्यमंत्री जी के भाषण का वीडियो निचे दिया गया है।
यह भी पढ़ें: MPMKVVCL Recruitment 2023: एमपी बिजली विभाग असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती अधिसूचना जारी
Mere nhi aye sir ,,,plece sir