प्रतिभा किरण स्कालरशिप योजना 2023: लड़कियों को मिलेंगे 5000 रुपये, ऐसे होगा ऑनलाइन आवेदन

Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की बालिकाओं के लिए Pratibha Kiran Scholarship Yojana शुरू की गई है। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र में गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की बारहवीं पास लड़कियों को 5000 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। प्रतिभा किरण स्कालरशिप योजना के द्वारा प्रदेश सरकार बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इस पोस्ट में आगे Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

MP Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023 के तहत शहरी क्षेत्र से 12th की पढाई कर, सरकारी या गैर सरकारी कॉलेज में परम्परागत कोर्स में एडमिशन लेने पर बालिकाओं को प्रतिमाह 500 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है और चिकित्सा शिक्षा में अध्ययन के लिए 750 रूपये प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। Pratibha Kiran Scholarship Yojana में पात्र बालिकाओं को यह राशि 10 माह तक दी जाती है। इस योजना का लाभ सभी वर्ग की छात्राओं को दिया जाता है।

आगे हम पढ़ेंगे कि प्रतिभा किरण स्कालरशिप योजना का लाभ लेने के लिए कैसे आवेदन करना है और फॉर्म भरने के लिए क्या दस्तावेज लगेंगे?

MP Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं में उच्च शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए प्रतिभा किरण स्कालरशिप योजना शुरू की गई है। Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023 के लिए छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बहुत ही आसान प्रक्रिया के द्वारा आवेदन करके, छात्राएं यह 500 रूपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर सकती है। चूँकि यह प्रोत्साहन राशि है इसलिए यदि छात्रा, किसी और स्कालरशिप के लिए योग्य है तो उसके लिए भी आवेदन कर सकती है। इस योजना का लाभ सिर्फ उन्ही शहरी बालिकाओं को दिया जायेगा, जो बारहवीं के बाद कॉलेज में किसी भी कोर्स के लिए पढाई करेगी या कर रही है। इस योजना के जैसे प्रदेश सरकार द्वारा गांव की छात्राओं के लिए MP Gaon Ki Beti Yojana को संचालित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: MP Scholarship Form 2023-2024

प्रतिभा किरण स्कालरशिप योजना संक्षेप में जानकारी

छात्रवृति योजना का नामप्रतिभा किरण स्कालरशिप योजना
राज्य का नाममध्य प्रदेश
योजना घोषणा वर्ष2005
लाभार्थीबालिकाएं
पात्रताबारहवीं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण
उद्देश्यबालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना
आयुसीमानिर्धारित नहीं
निवासीमध्य प्रदेश की मूल निवासी महिला
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx

MP Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023 Latest Update

प्रतिभा योजना के पोर्टल पर अभी विगत सत्र 2022-23 में प्रवेशित विद्यार्थियों के आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं । वर्तमान सत्र 2023-24 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे अभी पोर्टल पर पंजीयन एवं आवेदन न करें । सत्र 2023-24 हेतु आवेदन करने की तिथि पृथक से पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी ।

प्रतिभा किरण स्कालरशिप योजना उद्देश्य

MP Pratibha Kiran Scholarship Yojana का उद्देश्य शहरी क्षेत्र में गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। मध्य प्रदेश सरकार शहरी बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास कर रही है। इस योजना का उद्देश्य है कि लड़कियां राज्य और देश की उन्नति में अपना योगदान दे सके। प्रतिभा किरण स्कालरशिप योजना में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का उपयोग छात्राएं अपनी पढाई की आधारभूत जरूरतों को पूरा करने में इस्तेमाल कर सकती है। अब लड़कियों को पैसे की कमी के कारण अपनी पढाई रोकने की आवश्यकता नहीं है।

यह भी पढ़ें: MP Collector Office Vacancy 2023

एमपी प्रतिभा किरण स्कालरशिप योजना योग्यता (MP Pratibha Kiran Scholarship Yojana Eligibility)

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा मध्य प्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • छात्रा ने बारहवीं की पढाई शहर में रहकर की हो।
  • छात्रा ने बारहवीं कक्षा में 60% या उससे अधिक अंको हासिल किये हो।

एमपी प्रतिभा किरण स्कालरशिप योजना दस्तावेज (Documents)

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • दसवीं की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • समग्र आईडी
  • कॉलेज कोड
  • ब्रांच कोड

यह भी पढ़ें: SBI Bank Recruitment 2023

प्रतिभा किरण स्कालरशिप योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश स्कालरशिप पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको New Registration for Pratibha Kiran Yojna का विकल्प दिखाई देगा।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा, इसमें अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरकर सबमिट करे।
  • सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर या सामने स्क्रीन पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिखाई देगा।
  • लॉगिन आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करे।
  • अब प्रतिभा किरण स्कालरशिप योजना को सेलेक्ट करके, अपने करंट ईयर की जानकारी भरे साथ ही दस्तावेज भी अपलोड करे।
  • आवेदन फॉर्म ऑनलाइन सफलतापूर्वक जमा करके, आवेदन की हार्डकॉपी अपने दस्तावेजों के साथ कॉलेज में जमा करनी है।
  • इस तरह आसानी से आप प्रतिभा किरण स्कालरशिप योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Apply Online for Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023

प्रतिभा किरण स्कालरशिप योजना 2023 का स्टेटस कैसे चेक करे?

  • इस योजना का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश स्कालरशिप पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस का सेक्शन दिखाई देगा, इस सेक्शन में Track Pratibha Kiran Application Status का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करे।
  • अब दिखाई दे रहे लॉगिन पेज पर अपने एप्लीकेशन आईडी और वर्ष के द्वारा स्टेटस चेक कर सकते है। इसकी डायरेक्ट लिंक निचे दी गई है।

Track Pratibha Kiran Application Status

Leave a Comment