pradhanmantri National Apprentice mela: मध्य प्रदेश के 15 जिलों में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिस मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आईटीआई (इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग ट्रेड), डिप्लोमा इंजीनियरिंग, स्किल सर्टिफिकेट (पीएमकेवाई / डीडीयूजीकेवाई / एमएमकेएसवाई / एमएमकेवाई / वाईएसवाई) धारक और अन्य स्नातक भाग ले सकते हैं।
मध्य प्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा दी गई अधिकारिक जानकारी के अनुसार 12 सितंबर 2022 को प्रातः 10 बजे से मध्य प्रदेश के 15 जिलों के शासकीय आईटीआई (अर्थात आईटीआई बालाघाट, आईटीआई मंडला, आईटीआई सिवनी, आईटीआई छिंदवाड़ा, आईटीआई डिंडोरी, मंडल आईटीआई जबलपुर, आईटीआई कटनी, आईटीआई नरसिंहपुर, आईटीआई अनूपपुर, मंडल आईटीआई रीवा, आईटीआई सतना, मंडल आईटीआई शहडोल, आईटीआई सीधी, आईटीआई सिंगरौली और आईटीआई उमरिया) में आयोजित प्रधान मंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिसशिप मेला (पीएमएनएएम) ) का आयोजन किया जा रहा है।
आवेदकों का चयन साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा। सफल आवेदकों को अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत प्रतिमाह स्टाइपेन्ड और अन्य सुविधाएं मिलेंगी। अप्रेंटिसशिप फेयर में भाग लेने के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप कौशल विकास निदेशालय, भोपाल के कॉल सेंटर नंबर 155267 पर सुबह 10:30 से शाम 5:30 बजे के बीच या जिले के संबंधित सरकारी आईटीआई से संपर्क कर सकते हैं।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करने पर आप गूगल डॉक्स के उस पेज पर पहुंच जाएंगे जहां रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध है।
Hello hello please listen to me ITI jobs