Post Office 4th Merit List 2023 Date: डाक विभाग रिजल्ट चौथी मेरिट लिस्ट

Post Office 4th Merit List 2023 Date: अभी हाल ही में भारतीय डाक विभाग (Indian Post Office) द्वारा ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) भर्ती की तीसरी लिस्ट 12 मई को जारी कर दी गई है। अभी तक भी कई ऐसे आवेदक है, जिन्हे अच्छे प्रतिशत होने के बाद भी सेलेक्ट किया गया है। इस पोस्ट में डाक विभाग रिजल्ट चौथी मेरिट लिस्ट के बारे में बताया गया है कि लिस्ट कब तक जारी हो सकती है।

अब आवेदकों को डाक विभाग द्वारा जारी चौथी लिस्ट का इन्जार है। चयनित उम्मीदवारों को 22 मई 2023 तक अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा। इस पोस्ट Post Office 4th Merit List 2023 Date में जानकारी दी गई है कि अगली लिस्ट कब जारी की जाएगी।

आप जानते होंगे पोस्ट ऑफिस में ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM)/ असिस्टेंट पोस्ट मास्टर (ABPM)/ डाक सेवक के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवक के 40889 पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा। आवेदक भारतीय डाक विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ के द्वारा Fourth Merit List Download कर पाएंगे।

Post Office 4th Merit List 2023 Date

भारतीय डाक विभाग द्वारा चौथी लिस्ट 11 जून 2023 के आसपास जारी की जाएगी। डाक विभाग द्वारा हर माह एक लिस्ट जारी की जा रही है। हम उम्मीद करते है कि ज्यादा प्रतिशत वाले सभी आवेदकों को विभाग द्वारा सेलेक्ट किया जाये। यदि आपने भी Post Office Recruitment का फॉर्म भरा है और अभी तक सेलेक्ट नहीं हुए है तो कमैंट्स में अपने प्रतिशत लिखे। इसके अलावा आप Post Office 3rd Merit List PDF File Download कर सकते है।

लेटेस्ट पोस्ट
Post Office Recruitment 2023
एमपी फॉरेस्ट गार्ड और जेल गार्ड भर्ती एडमिट कार्ड 2023
MPESB High School Teacher Bharti 2023
MP Nagar Nigam Bharti 2023
MP Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana

Post Office 4th Merit List 2023 Date FAQs

प्रश्न: पोस्ट ऑफिस विभाग द्वारा 4th मेरिट लिस्ट कब जारी की जाएगी।

उत्तर: 11 जून 2023 के आसपास

प्रश्न: पोस्ट ऑफिस की चौथी लिस्ट कैसे डाउनलोड करे?

उत्तर: अभी तक विभाग द्वारा चौथी लिस्ट जारी नहीं की गई है।

14 thoughts on “Post Office 4th Merit List 2023 Date: डाक विभाग रिजल्ट चौथी मेरिट लिस्ट”

  1. 12th me. 49% he.form bhara he online…no. aajayega kya?
    Name – Gayatri
    Cast – OR
    Dist. – Thane

    Reply

Leave a Comment