PM Kisan 14th Installment: नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त के बारे में जानकारी दी गई है। भारत के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है कि पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 14वीं किस्त 27 जुलाई को जारी की जाएगी। इसके योजना के तहत 8.5 करोड़ किसानों के खाते में 2000-2000 रुपए ट्रांसफर किये जायेंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त की अधिक जानकारी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर की गई है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 27 जुलाई 2023 को राजस्थान के सीकर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त के कुल 18 हजार करोड़ रुपये डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करेंगे। इस कार्यक्रम में करीब 3 लाख के आसपास किसान मौजूद रहेंगे।
27 जुलाई से पहले ये काम करे, वर्ना नहीं मिलेगी 14वीं किस्त
- किसान भाइयो के बैंक अकाउंट, आधार कार्ड और NPCI से लिंक होने चाहिए। इसके माध्यम से किसानो के खाते में डायरेक्ट 2000 रूपये ट्रांसफर हो जायेंगे। यदि आपका बैंक अकाउंट लिंक नहीं है तो आपके बैंक खाते में रूपये नहीं आएंगे।
- किसानों को ई-केवाईसी, भूमि सत्यापन और आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से लिंक होना अनिवार्य है, तभी आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे। अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो जल्द कार्यवाही करे।
- आवेदन फॉर्म में भरी हुई जानकारी सही होनी चाहिए।
- बैंक अकाउंट नंबर गलत होने पर भी PM Kisan 14th Installment नहीं प्राप्त हो पायेगी, इसके लिए किसान भाई, पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन स्टेटस पर गलत दी गई जानकारियों में सुधार कर लें।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना 2023: हर वर्ष किसानों को मिलेंगे 6 हजार रूपये
घर बैठे मोबाइल से करे PM Kisan E-KYC की प्रक्रिया पूरी
- सबसे पहले आपको पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
- आपको होमपेज पर ई-केवाईसी विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालकर, सर्च बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर को एंटर करे।
- अब ‘Get OTP’ विकल्प पर क्लिक करें और दिए गए बॉक्स में OTP दर्ज करें।
- इस तरह आप आसानी से PM Kisan eKYC की प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले किसान भाई को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Farmer Corner में beneficiary list का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- अब जो पेज दिखाई देगा, इसमें पहले अपने राज्य, फिर जिला, ब्लॉक और गांव का नाम चुनें।
- अपनी जानकारी को भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी।
- इसके बाद आपको स्टेटस में चेक करना है कि ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे क्या मैसेज लिखा है।
- अगर इन तीनों के आगे या किसी एक के आगे ‘NO’ लिखा है, तो आप किस्त से वंचित रह सकते हैं ।अगर इन तीनों के आगे ‘YES’ लिखा है, तो आप किस्त का लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Download PM Kisan Mobile App: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए घर बैठे मोबाइल से eKYC करे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर
- ईमेलआईडी: [email protected]
- टोल फ्री हेल्पलाइन: 1800115526
- अन्य हेल्पलाइन नंबर: 011-23381092 या 155261
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना रजिस्ट्रेशन लिंक
जिन किसान भाइयो ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वे अपना रजिस्ट्रेशन निचे दी गई डायरेक्ट लिंक के माध्यम से कर सकते है।