पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त फरवरी की इस तारीख को होगी जारी, खाते में आएंगे 2000 रूपये

PM Kisan 13th Installment Latest News: केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किश्त 27 फरवरी 2023 को जारी करेगी। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह जी तोमर ने इस बात की पुष्टि अपने ट्विटर हैंडल पर की है। इस योजना के तहत अब तक 11.30 करोड़ पात्र लाभार्थी किसानो को 2.24 लाख करोड़ से अधिक की राशि जारी की जा चुकी है।

सरकार द्वारा किसानो के लिए कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओ को संचालित करती है। इन्ही योजनाओ में से एक योजना है- किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के द्वारा सरकार किसानो के खाते में हर वर्ष 6000 रूपये डालती है। इन 6000 रुपयों को सरकार 2-2 हजार की तीन किस्तों में किसान के खाते में डालती है।

पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त पर अपडेट

27 फरवरी 2023 को PM Kisan Yojana की 13th Installment किसानो के खाते में डाली जाएगी। अब तक केंद्र सरकार द्वारा 12 किस्तों में कुल 2.24 लाख करोड़ रूपये दिए जा चुके है। किसान सम्मान निधि योजना के तहत, पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है।

पीएम किसान योजना E-KYC कैसे करे?

किसान भाई ध्यान रखे यदि आपने अभी तक KYC नहीं करवाई है तो किसान सम्मान निधि का पैसा अटक सकता है। इसलिए सुनिश्चित करे कि आप KYC करवा चुके है। यदि अभी तक अपने KYC नहीं करवाई है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके KYC कर सकते है।

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएँ।
  • यहाँ आपको फॉर्मर कार्नर में E-KYC का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
  • क्लिक करने के बाद आवेदक को आधार कार्ड का विकल्प दिखाई देगा, वहां अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करे।
  • आधार नंबर डालने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करे। इस तरह KYC सफलतापूर्वक हो जाएगी।
लेटेस्ट पोस्ट्स
MPESB Varg 1 Teacher Admit Card 2023
MP Nagar Palika Nigam Bharti 2023
लाड़ली बहना योजना फॉर्म डाक्यूमेंट्स
लाडली बहना योजना शुरू, जाने कैसे मिलेगा योजना का लाभ,पात्रता, ऑनलाइन आवेदन
एमपी संत रविदास स्वरोजगार योजना 2023

पीएम किसान योजना या पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

केंद्र सरकार द्वारा किसानों को सपोर्ट करने के लिए पीएम किसान योजना या पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई है। इस योजना के द्वारा केंद्र सरकार किसानो के खाते में हर वर्ष तीन किस्तों में 6000 रूपये डालती है। पीएम किसान, भारत सरकार से 100% वित्त पोषण के साथ एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।

ऑफिसियल वेबसाइट

Leave a Comment