मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना, बेरोजगार युवाओ को मिलेंगे हर महीने 8 हजार रूपये

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत ऐसे युवा पात्र होंगे, जिन्होंने पढाई पूरी कर ली है लेकिन अभी नौकरी नहीं मिली है या किसी भी तरह का रोजगार नहीं मिला है। उन्हें सरकार ट्रेनिंग के साथ-साथ 8 हजार रूपये प्रतिमाह देगी।

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओ को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी, ताकि प्रदेश के युवा रोजगार पाने के योग्य हो जाये। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित “एमपी यूथ महापंचायत 2023” में इस योजना की घोषणा की गई है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक, इंजीनियरिंग, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, आईटी, रेलवे, आईटी क्षेत्र, बैंकिंग, सीए, सीएस, मीडिया, कला, कानून सहित और भी क्षेत्रों में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।

Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana योजना की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी द्वारा कहा गया कि- “आज मैं मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना योजना की घोषणा कर रहा हूं।उसके तहत ऐसे युवा जिनकी 12वीं के बाद पढ़ाई छूट गई है या ग्रेजुएशन के बाद जब तक परमामेंट जॉब नहीं मिलती तब तक उन युवाओं को विभिन्न सेक्टर में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी और इस दौरान उन्हें 8 हजार रू प्रतिमाह दिया जाएगा।” निचे वीडियो देखें।

CM Yuva Kaushal Kamai Yojana Short Notification

योजना का नाममुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना
राज्य का नाममध्य प्रदेश
योजना की घोषणा तिथि23 मार्च 2023
पात्रबेरोजगार युवा
योजना का उद्देश्ययुवाओ को ट्रेनिंग मुहैया करवाना साथ ही ट्रेनिंग के दौरान 8 हजार रूपये भत्ता
रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि1 जून 2023

MP Yuva Kaushal Kamai Yojana Details

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 23 मार्च 2023 को “एमपी यूथ महापंचायत 2023” कार्यक्रम में प्रदेश के युवाओ के लिए कई बड़ी बड़ी घोषणाएं की गई। इन सभी घोषणाओं में जिस योजना ने युवाओ का ध्यान आकर्षित किया वह है – “मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना“. इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को प्रतिमाह 8 हजार रूपये प्रदान करेगी। ये 8 हजार रूपये उन्ही युवाओ को दिए जायेगें जो इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग करेंगे।

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना उद्देश्य

MP CM Yuva Kaushal Kamai Yojana का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओ को रोजगार के लायक बनाना है। इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग का लाभ पाकर आवेदक नौकरी पाने के योग्य बन जायेंगे। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आवेदक को उसी कंपनी में या दूसरी जगह नौकरी दिलवाने की कोशिश भी सरकार द्वारा की जाएगी।

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना पात्रता

  • आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास रोजगार ना हो।
  • आवेदक ट्रेनिंग के लिए पात्र हो।

Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana Important Dates

इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म 01 जून 2023 से भरे जायेंगे। पात्र आवेदकों को 01 जुलाई 2023 से रूपये दिए जायेंगे।

How to apply for Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana?

इस योजना के लिए 01 जून 2023 से आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। योजना से सबंधित अधिक जानकारी जल्द ही विभाग द्वारा शेयर की जाएगी। जैसे ही मध्य प्रदेश सरकार इस योजना से सबंधित जानकारी देंगे, इस वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी।

इस योजना से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी जल्द ही अपडेट की जाएगी। पोस्ट पर विजिट करते रहे।

34 thoughts on “मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना, बेरोजगार युवाओ को मिलेंगे हर महीने 8 हजार रूपये”

  1. हमे भी नौकरी कि जरूरत है मिल जाए तो मामा जी कि किरपा होगी सभी

    Reply
    • बीजेपी के गुलाम मत bno bhai barbad hi karke chhodenge ye student ko kisi like nhi bachne denge enpe dhyan mat do or sarkar badal dalo

      Reply
  2. main kya Rona chahun Sahab jindagi ne Aisa mod Diya mein Dard aur kahani mein Indore nagar palika mein 7 sal karyrat mein karya Kiya rajasv vibhag mein job Kiya tender base per usne chai mere se makkhi Nikal ke fenkate Hain vaise nikal Diya main dar bhatak kar commissioner madam Pratibha pal ko aavedan likh likhkar Thakkar ghar baith gaya ab main kya Karun Kahan jaaun isliye aaj ka samay paise walon ka samay jindagi mein Aaj ke yuvaon Aaj ki yuvaon ka agar koi maksad nahin hai to berojgar tension ke bhanti hamesha rahega aur yah galti Sarkar ki hai kyunki aaj ke samay mein garibon ko aur Garib banaya ja raha hai aur amiron ko aur Amir banaya ja raha hai yahi aaj ka system hai main is system se bahut pareshan hun kahani to bahut lambi hai isliye dhanyvad

    Reply
  3. मे भी बेरोजगार हू मुझे भी नोकरी की जरूरत है।
    मुझे भी की नोकरी तलास हे।

    Reply
  4. में भी बेरोजका र हू, माननीय मंत्री जी के द्वारा जो बात बेरोज कारो के लि ये कहीं गई वह सराहनीय है। जल्द ही ऑनलाइन फॉर्म भराया जाए ताकि राहत परिवार वालो को मिल सके,baut baut मंत्री जी को धन्यवाद

    Reply
  5. Hi sirji pooja namdev married girl hu meri pdhai puri ho gyi h pr m abhi tk job nhi mili h hm rent se rhte h pls sir ji m banking sector me interest h mujhe us me job dila dijiye pls .

    Reply
  6. Berojgaaro ke liye ladko ke liye kuch nahi baaki sabke liye hai to sala jab ladka ke liye nahi kar sakti sarkar kuch to paida he mat hone do ladko ko

    Reply
  7. सरकार की इस योजना का सही बेरोजगार को फायदा मिले तब इसका मतलब है

    Reply
  8. ठेकेदार के अंडर में कार्यरत हैं। नहीं तो ई पी एफ मिलता है नहीं तो पूरी मजदूरी मिलती है। एन सी यल दुधीचुआ सिगंरौली।

    Reply
  9. माननीय मुख्यमंत्री जी मेडिकल विभाग के स्टूडेंट्स के लिए भी कुछ किजिए

    Reply

Leave a Comment