MPTET Varg 3 Question Paper Leak: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा MPTET वर्ग 3 की परीक्षा का आयोजन, मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरो में करवाया जा रहा है। हजारो युवा इस सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, और परीक्षा दे रहे है। लेकिन 25 मार्च को हुए पेपर का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिस अभ्यर्थी ने पेपर के स्क्रीन शॉट की फोटो ट्वीट की है, उसका कहना है ये वही पेपर था, जो वो परीक्षा में देकर आया था। ये पेपर की फोटो ट्रैन में किसी शख्स ने अभ्यर्थी के साथ शेयर की।
अब एक ट्वीट ने इस परीक्षा को शक के दायरे में लेकर खड़ा कर दिया। जिस कारण व्यापम का नाम बदलकर MPPEB किया गया, वही कारण सरकार के सामने फिर आ खड़ा हुआ। जी हाँ, आपको भी ये खबर सुनकर ताज्जुब होगा, कि जिस सरकारी नौकरी की चाह में युवा दिन रात मेहनत करते है, वो परीक्षा भी फर्जीवाड़े का शिकार हो गई। ग्वालियर के एक छात्र के ट्वीट के बाद इस मामले को राजनितिक रंग चढ़ चूका है। अब यदि ये साबित हो जाता है कि पेपर लीक हुआ था, तो MPPEB की अन्य परीक्षा भी शक के दायरे में आ सकती है।
दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार ग्वालियर के मदन मोहन दौहरे ने इस बात का खुलासा किया कि 25 मार्च को जब वो भोपाल शहर से अपना पेपर देकर ग्वालियर लोट रहे थे, तो एक अनजान शख्स ने उनके साथ ये पेपर के स्क्रीन शॉट शेयर किये। जिसमे वो सारे प्रश्न वही थे, जो परीक्षा में पूछे गए थे। यह चिंता का विषय इसलिए भी है क्योकि MPPEB के एग्जाम सेण्टर में मोबाइल ले जाना वर्जित है, ऐसे में ये फोटो मोबाइल में आना फर्जीवाड़े का संकेत है। राजनीती गलियारे में भी इस मुद्दे ने आग पकड़ ली है, अब इसका अंजाम क्या होगा, इस पर सबकी नजर है। आइये सबसे पहले जानते है इस परीक्षा के बारे में जिसके इन दिनों खूब चर्चा है –

MPTET Varg 3 Question Paper Leak एक नजर में
संस्था का नाम | मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) |
परीक्षा का नाम | MPTET- 2020 |
पोस्ट नाम | प्राथमिक शिक्षक |
एमपी टीईटी परीक्षा तिथि | 05 से 26 मार्च 2022 |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
सरकारी वेबसाइट | peb.mp.gov.in |
क्या MPTET की परीक्षा हो सकती है रद्द
यदि इस मुद्दे पर जाँच कमेटी बनी, और ये साबित हो जाता है कि जो पेपर वायरल हुआ है, ये वही है जो परीक्षा में पूछा गया था, तो परीक्षा का रद्द होना तय है। लेकिन यह कोई हल नहीं है, इस तरह हजारो अभ्यर्थियों की मेहनत और पैसे की बर्बादी, किसी भी एंगल से सही नहीं है। पेपर का रद्द होना, फिर परीक्षा का रद्द होना, फिर लम्बे इन्तजार के बाद फिर से पेपर का आयोजन करना, यह किसी भी प्रकार से न्योचित नहीं है। सरकार को इसी जाँच करके दोषियों को कठोर से कठोर सजा देनी चाहिए। अब हम सभी की नजरे इस मुद्दे पर टिकी है।
ये महत्वपूर्ण पोस्ट भी देखें – सरकारी नौकरी
- लाड़ली बहना योजना फॉर्म इस तारीख से भरे जायेंगे, CM ने बताया इस तारीख को आएगा पैसा, वीडियो भी देखे
- MPSTDC Bharti 2023; मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड में विभिन्न पदों पर भर्ती
- लाडली बहना योजना शुरू, जाने कैसे मिलेगा योजना का लाभ,पात्रता, ऑनलाइन आवेदन : MP News
- एमपी संत रविदास स्वरोजगार योजना 2023; इस योजना में 8th पास को भी मिल रहा है 1 लाख से 50 लाख तक लोन
- MP Collector Office Recruitment 2023: मध्य प्रदेश कलेक्टर कार्यालय में इंटरव्यू के आधार पर भर्ती, सैलरी 25 हजार