MPSLSA Recruitment 2023: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण विभाग भर्ती, मध्य प्रदेश के 31 जिलों में होगी भर्ती

MPSLSA Bharti 2023: मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (MPSLSA) ने मध्य प्रदेश के कुल 31 जिलों में भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार MPSLSA Bharti 2023 के तहत चीफ, डिप्टी चीफ और असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पदों पर भर्ती हो रही है।

इक्छुक एवं योग्य उम्मदीवार इन पदों पर भर्ती के लिए 27 मई 2023 से पहले ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते है।

MPSLSA Recruitment 2023 Post Details

पोस्ट नाम
01. Chief Legal Aid Defense Counsel
02. Deputy Chief Legal Aid Defense Counsel
03. Assistant Legal Aid Defense Counsel

MPSLSA Bharti 2023 – Qualification

Job Location

बुरहानपुर,अनूपपुर, अलीराजपुर, बैतूल, दमोह, भिंड, दतिया, डिंडोरी, हरदा, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, कटनी, मंडलेश्वर, नीमच, खंडवा, पन्ना, मुरैना, राजगढ़, रीवा, रतलाम, सतना, सागर, सीहोर, शिवपुरी, सीधी, सिवनी, श्योपुर, सिंगरौली, उज्जैन और टीकमगढ़।

आयु सिमा :

उम्मदीवारों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 रहेगी।

चयन प्रक्रिया

भर्ती की चयन प्रक्रिया में दो भाग रहेंगे। प्रथम लिखित परीक्षा और द्वितीय साक्षात्कार।

महत्तपूर्ण दिनांक
आवेदन शुरू होंगे05 मई 2023
आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि27 मई 2023 शांम 5 बजे तक

MPSLSA Bharti 2023 के लिए आवेदन कैसे करे

भर्ती के लिए उम्मदीवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। निचे दिए गए आवेदन फॉर्म को प्रिंट निकलकर उसे विधिवत भरे और मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट की स्व-सत्यापित प्रतिया संग्लन करे और आवेदन पत्र डीएलएसए को स्पीड पोस्ट के माध्यम से या एक लिफाफे में व्यक्तिगत रूप से सचिव, डीएलएसए के कार्यालय में अंतिम तिथि 27 मई 2023 शांम 05.00 बजे तक जमा करे।

 Office AddressThe Secretary,
MP State Legal Services Authority 574 , South Civil Lines, Jabalpur.(M.P.) Jabalpur, Madhya Pradesh
Phone0761-2678352, 2624131
Email[email protected]
Websitehttp://www.mpslsa.gov.in/
Notification and Formclick hare

Leave a Comment