MPPEB Pre Veterinary and Fisheries Test 2022; एमपी व्यापम प्री वेटरनरी और फिशरीज टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन

MPPEB Pre Veterinary and Fisheries Test 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा प्री वेटरनरी और फिशरीज टेस्ट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। MPPEB द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरने की लिंक ओपन कर दी गई है। MPPEB Pre Veterinary and Fisheries Test 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28/09//2022 है। MPPEB Pre Veterinary and Fisheries Test की सम्पूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे हिंदी भाषा में दी गई है। अन्य सरकारी नौकरी की जानकारी भी चेक कर सकते है।

MPPEB Pre Veterinary and Fisheries Test 2022
MPPEB Pre Veterinary and Fisheries Test 2022

MPPEB Pre Veterinary and Fisheries Test 2022 Details

Course NameTotal SeatsEducational Qualification
Veterinary225फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी विषय से बारहवीं पास या अध्ययनरत।
Fisheries42फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी विषय से बारहवीं पास या अध्ययनरत।

MP PF&VT College Wise Seats

कॉलेज का नामURSCSTOBCEWSकुल पद
वेटरनरी साइंस और एनिमल हस्बेंडरी कॉलेज, जबलपुर271214190375
वेटरनरी साइंस और एनिमल हस्बेंडरी कॉलेज, रीवा271214200275
वेटरनरी साइंस और एनिमल हस्बेंडरी कॉलेज, महू271115190375
फिशरीस कॉलेज, जबलपुर150608110242

MPPEB PF&VT Form 2022 Age Limit

उम्मीदवार की आयु 31 दिसंबर 2022 के अनुसार कम से कम 17 वर्ष होना चाहिए।

Application Fees

  • जनरल वर्ग के उम्मीदवार के लिए: 460/-
  • मध्य प्रदेश के आरक्षित वर्ग के लिए: 260/-
  • फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा।

Selection Process

  • विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा |

Important Date

आवेदन जमा करने की प्रारम्भ तिथि14/09/2022
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि28/09/2022
परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तिथि28/09/2022
फॉर्म में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि03/10/2022
परीक्षा तिथि29-30 अक्टूबर 2022

How to apply for MPPEB Pre Veterinary and Fisheries Test 2022?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके MPPEB Pre Veterinary and Fisheries Test Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे।
03. अब जो पेज ओपन होगा उसमे अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरें।
04. आवेदन फॉर्म को सफलता पूर्वक सबमिट करे ।

Important Links

Apply Online
Official Notification
Official Website

Leave a Comment