MP Yuva Internship Yojana Result; एमपी मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना पात्र उम्मीदवारों की सूची जारी

MP Yuva Internship Yojana Result: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटरशिप योजना की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में चुने गए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के लिए हुआ है। MP Yuva Internship Yojana के लिए इंटरव्यू 04 जनवरी से 09 जनवरी 2023 के बीच सबंधित जिले में आयोजित किया जायेगा। चयनित उमीदवारो को पंजीकृत नंबर पर कॉल करके इंटरव्यू स्थल और तिथि के बारे में अलग से सूचित किया जायेगा। आवेदकों को इसी पोस्ट में निचे दिए गए दस्तावेजों को लेकर इंटरव्यू स्थल पर उपस्थित होना है।

MP Mukhyamantri Yuva Internship Yojana के फॉर्म 07 दिसंबर 2022 से 30 दिसंबर 2022 तक भराये गए थे। विभाग द्वारा मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में चुने गए पात्र उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट को एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जारी किया गया है। विभाग द्वारा जिले वार युवाओ की लिस्ट जारी की है। आवेदक एप्लीकेशन नंबर के साथ अपने नाम को चेक कर सकते है।

MP Mukhyamantri Yuva Internship Yojana Short Notification

योजना का नामएमपी मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना
राज्य का नाममध्य प्रदेश
कुल पद4695 पद
अंतिम तिथि30 दिसंबर 2022
रिजल्ट जारी करने की तिथि03 जनवरी 2023
इंटरव्यू तिथि04 जनवरी से 09 जनवरी 2023
सैलरी 8000 रूपये
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
संस्थानअटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://mp.gov.in/
अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट
MP IIFM Recruitment 2023
MP SAIDC Recruitment 2023
MP Scholarship Form 2023
Railway WCR Recruitment 2022
MP Group 5 Result 2022

MP Yuva Internship Yojana Result First List

विभाग द्वारा ट्विटर हेंडल पर भी रिजल्ट की जानकारी दी गई है। रिजल्ट डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

MP CM Yuva Internship Yojana Documents List For Interview

चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू वाले दिन निचे दिए दस्तावेजों की मूल प्रति और एक सेट फोटो कॉपी लेकर जाना है। बिना दस्तावेज के उम्मीदवारों को इंटरव्यू प्रक्रिया में भाग नहीं लेने दिया जायेगा।

  1. फोटो ID ( आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID, पासपोर्ट, पैन कार्ड)
  2. मूल निवास प्रमाण पत्र
  3. स्नातक और स्नातकोत्तर की अंकसूची
  4. कक्षा 10 और 12 वीं की अंकसूची
  5. 2 पासपोर्ट साईज फोटो
  6. मोबाईल नंबर
  7. ई-मेल आई.डी.
  8. अन्य प्रमाण पत्र (जो आवेदन करते समय संलग्न किए गए हों)

How to download MP Mukhyamantri Yuva Internship Yojana Result?

  • सबसे पहले आवेदक निचे दी गई लिंक “Download Result” पर क्लिक करे।
  • अब जो पेज ओपन होगा उसमे “View List” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
  • अब आपने जिस जिले के लिए आवेदन किया है, उसके सामने की पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करे।
  • पीडीऍफ़ फाइल में अपना एप्लीकेशन नंबर और नाम चेक करे।

CMYIP Important Links

Download ResultClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment