MP SSMC Vacancy 2023; मध्य प्रदेश श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

MP SSMC Vacancy 2023: मध्य प्रदेश श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा द्वारा संचालित शिशु शल्य चिकित्सा इकाई और अन्य इकाई में संविदा आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। इस भर्ती के तहत स्टाफ नर्स, फिजियोथेरा‍पिस्‍ट, साइकोलॉजिस्ट, स्पेशल एजुकेटर और OT तकनीशियन के पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 जुलाई 2023 से स्वीकार किये जा रहे है। इस पोस्ट में MP SSMC Vacancy 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

MP SSMC Vacancy 2023 के लिए उम्मीदवार का चयन मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। योग्य एवं इक्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप में अंतिम तिथि के पूर्व एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। मध्य प्रदेश श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2023 है।

MP SSMC Vacancy 2023 Details

पद का नामकुल पदसैलरी
स्टाफ नर्स09 पद20000/-
फिजियोथेरा‍पिस्‍ट01 पद25000/-
साइकोलॉजिस्‍ट01 पद20000/-
स्‍पेशल एजुकेटर01 पद15000/-
ओ.टी. टेक्‍नीशियन04 पद15000/-

SSMC Rewa Staff Nurse Recruitment 2023 शैक्षणिक योग्यता

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
स्टाफ नर्सबीएससी नर्सिंग/ GNM
फिजियोथेरा‍पिस्‍टBPT या Bachelors in Occupational Therepy
साइकोलॉजिस्‍टClinical Psychology में ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री
स्‍पेशल एजुकेटरस्पेशल बीएड
ओ.टी. टेक्‍नीशियनडिप्लोमा इन ओ.टी. टेक्‍नीशियन
लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
MP Govt College Bharti 2023
MP Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana 2023
Dak Vibhag Result 1st List 2023
MP High Court Vacancy 2023
एमपी संत रविदास स्वरोजगार योजना 2023

SSMC Rewa Recruitment 2023 आयुसीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु में 05 वर्ष की छूट है, उनके लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष है। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2023 से की जाएगी।

MP SSMC Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथि

MP SSMC Rewa Bharti 2023 के लिए आवेदन फॉर्म 10 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक भरे जायेंगे। भरे हुये ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में संसोधन 25 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक किये जा सकते है।

MP SSMC Vacancy 2023 आवेदन फीस

जनरल केटेगरी के आवेदक को 870/- रूपये और आरक्षित श्रेणी को 520/- रूपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। आवेदक को आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए 50 रूपये+GST शुल्क देय होगा।

MP SSMC Bharti 2023 चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए इमेज को चेक करे।

MP SSMC Vacancy 2023 Selection Process

एमपी श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आवेदक निचे दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
  • अब अपनी योग्यता अनुसार पद का चयन करके निचे दी गई “Apply Online” लिंक पर क्लिक करे।
  • दिखाई दे रहे पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन करे उसके पश्चात लॉगिन करके फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे।
  • अब अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन फीस का भुगतान करके, फॉर्म को सफलता पूर्वक जमा करे।

MP SSMC Vacancy 2023 महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Download Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment