MP SSMC Bharti 2023; मध्य प्रदेश श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय में निकली भर्ती

MP SSMC Bharti 2023: मध्य प्रदेश श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा में बर्न यूनिट के लिए चिकित्सकीय संवर्ग अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। इस भर्ती के तहत शल्य चिकित्सक, निश्चेतना चिकित्सक और चिकित्सा अधिकारी के पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा। पात्र एवं इक्छुक चिकित्सक निर्धारित प्रारूप में अंतिम तिथि के पूर्व MP SSMC Bharti 2023 के लिए आवेदन कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई 2023 शाम 05 बजे तक है।

MP SSMC Bharti 2023 के लिए आवेदन फॉर्म “कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता, श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय, रीवा ( म.प्र. ) पिन-486001” के पते पर भेजना है। विभाग द्वारा 01 पद पर फील्ड अफसर की भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है।

MP SSMC Bharti 2023 Details

पद का नामकुल पदसैलरीन्यूनतम आयुसीमा
शल्य चिकित्सक (प्लास्टिक/ बर्न/ जनरल सर्जन)01 पदरूपये 56100-177500/- प्रतिमाह25 वर्ष
निश्चेतना चिकित्सक01 पदरूपये 56100-177500/- प्रतिमाह25 वर्ष
चिकित्सा अधिकारी01 पदरूपये 56100-177500/- प्रतिमाह25 वर्ष

MP SSMC Bharti 2023 Educational Qualification

एमबीबीएस (MBBS) डिग्री

अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट
NTPC Bharti 2023
MP Navodaya Vidyalaya Bharti 2023
एमपी फॉरेस्ट गार्ड और जेल गार्ड भर्ती एडमिट कार्ड 2023
Post Office 3rd Merit List 2023 Download
एमपी संत रविदास स्वरोजगार योजना 2023

MP Shyam Shah Medical College Recruitment 2023 Important Dates

MP SSMC Rewa Bharti 2023 के लिए आवेदन 04 मई 2023 से शुरू हो चुके है और आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि 31 मई 2023 शाम 05 बजे तक है।

MP SSMC Application Fees 2023

जनरल केटेगरी के आवेदक को 1000/- रूपये और आरक्षित श्रेणी को 750/- रूपये का बैंक ड्राफ्ट मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता (CEO & DEAN SSMC, REWA (M.P.)) श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय, रीवा के नाम से देना होगा।

How to apply for MP SSMC Bharti 2023?

  • आवेदन करने से पहले आवेदक ऑफिसियल नोटिफिकेशन को अच्छे से चेक करे।
  • निचे दिए गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके, जानकारी भरकर अपने स्वप्रमाणित दस्तावेजों के साथ आवेदन फॉर्म में दिए गए पते पर भेजें।
  • आवेदक को अंतिम तिथि के पूर्व निर्धारित समय से पहले अपना आवेदन फॉर्म रजिस्टर्ड डाक या स्वयं जाकर जमा करना है।

MP Medical College Bharti 2023 Important Links

Download Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment