MP SJDW Bharti 2023: मध्य प्रदेश में निकली विभिन्न पदों पर नौकरी, ऐसे करे आवेदन

MP SJDW Bharti 2023: मध्य प्रदेश सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती लिए आठवीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र श्योपुर के लिए कुल 15 पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा। MP SJDW Bharti 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 सितम्बर 2023 शाम 06 बजे तक है।

MP SJDW Bharti 2023 के लिए योग्य आवेदक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है साथ ही आप पदों के नाम, योग्यता और सैलरी भी चेक कर सकते है।

MP SJDW Bharti 2023 Details

निचे दिए सभी पद पर आवेदकों का चयन 01 वर्ष के लिए संविदा के आधार पर होगा। यदि आवेदक का कार्य संतोषजनक नहीं होगा तो 1 महीने का नोटिस देकर नौकरी समाप्त कर दी जाएगी। सभी दिव्यांग पुनर्वास पेशेवर को जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।

  • Clinical Psychologist/ Rehabilitation Psychologist
  • Sr. Physiotherapist/ Occupational Therapist Physiotherapist
  • Sr. Prosthetist/ Orthotist (OH category) Prosthetist/ Orthotist Technician
  • Audiologist & Sr. Speech Therapist Hearing Assistance/ Jr. Speech Therapist Technician
  • Mobility Instructor
  • Multi-Purpose Rehabilitation Worker
  • Accountant cum clerk cum storekeeper
  • Attendance cum Peon cum Messenger
  • Vocational Counsellor cum Computer Assistant
  • Early Intervention Therapist
  • Trans-Disciplinary Special Educator (02 numbers)
  • Caregiver
  • Administrative officer

यह भी पढ़ें: MECL Bharti 2023: मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड भर्ती

MP SJDW Bharti 2023 Qualification & Salary

यदि आवेदक के पास निचे दी गई शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित दस्तावेज या प्रमाण पत्र नहीं होंगे तो सेवाएं समाप्त कर दी जाएगी। यदि संबधित क्षेत्र में आवेदक को अनुभव है तो आवेदन फॉर्म के साथ अनुभव प्रमाण पत्र और सैलरी स्लिप जरूर भेजें।

MP SJDW Recruitment 2023 Application Fees

MP SJDW Bharti 2023 के द्वारा नियुक्त के लिए आवेदक को उपस्थित प्रतिवेदन के साथ 500 रूपये का स्टाम्प पर अनुबंध करना होगा।

MP SJDW Recruitment 2023 Selection Process

आवेदक का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंको के आधार पर तैयार मेरिट के अनुसार होगा।

यह भी पढ़ें: MP Police Lab Bharti 2023

जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र श्योपुर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे?

इस भर्ती के लिए आवेदक को अपने MP SJDW Recruitment 2023 Application Form स्वयं के हस्ताक्षर अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 08/09/23 को कार्यालय समय तक कलेक्टर कार्यालय सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जिला श्योपुर के पते पर भेजना है।

MP SJDW Bharti 2023 Important Links

Download Application Form & Notification
Official Website

Leave a Comment