राजधानी भोपाल के निकट सीहोर स्थित शासकीय बोर्डिंग स्पोर्ट्स स्कूल में मध्य प्रदेश के संभाग स्तर के खिलाड़ियों के एडमिशन के लिए लोक शिक्षण निदेशालय द्वारा आदेश जारी कर दिये गये हैं. इस स्कूल में कक्षा 9 से 12वीं तक के खिलाड़ियों को प्रवेश दिया जाता है।
गौरतलब है कि शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान सीहोर में प्रति वर्ष सत्र प्रारंभ होने पर शासकीय आवासीय खेलकूद विद्यालय, सीहोर में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है परंतु यह पाया गया है कि चयन प्रक्रिया को सीहोर में सीमित करने से आसपास के 10 से 15 जिलों के विद्यार्थी ही इसके लिए प्रवेश के लिए आवेदन करते हैं।
मध्य प्रदेश के सभी संभागों में होगी प्रवेश परीक्षा
दूर-दराज के क्षेत्रों के छात्र व उनके अभिभावक चयन निश्चित नहीं होने के कारण सीहोर तक नहीं जाते हैं। जिससे प्रदेश के होनहार एवं प्रतिभावान खिलाडिय़ों को इस विद्यालय में प्रवेश का अवसर नहीं मिल पाता है। इस कारण प्रवेश प्रक्रिया में आंशिक संशोधन करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 से शासकीय आवासीय खेल संस्थान सीहोर में प्रवेश हेतु अब संभाग स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया संचालित की जायेगी.
- एमपी जिला कार्यालय अशोकनगर भर्ती 2023: सैलरी 20500 तक, 29 सितम्बर तक करे आवेदन
- MPPSC Exam Calendar 2023-24, एमपी लोक सेवा आयोग परीक्षा कैलेंडर जारी
- मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना 2023, लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया (MP Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana)
- MP Collector Office Katni Recruitment 2023: सैलरी 20500 तक, अंतिम तिथि 26 सितम्बर
- मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना 2023: हर वर्ष किसानों को मिलेंगे 6 हजार रूपये, हिंदी में सम्पूर्ण जानकारी
बता दें कि कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं में केवल रिक्त सीटों के लिए प्रवेश दिया जाएगा, जबकि कक्षा 9वीं में 50 सीटों पर विमर्श पोर्टल और एजुकेशन पोर्टल पर दिए गए विवरण के अनुसार आरक्षण के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। जबकि इस विद्यालय में चयन के लिए पांच खेलों में से किन्हीं तीन खेलों में निर्धारित मानदण्ड प्राप्त करना अनिवार्य होगा तथा इनमें प्राप्त अंकों के आधार पर राज्य स्तरीय मेरिट सूची से आवासीय विद्यालय में प्रवेश दिया जायेगा।