राजधानी भोपाल के निकट सीहोर स्थित शासकीय बोर्डिंग स्पोर्ट्स स्कूल में मध्य प्रदेश के संभाग स्तर के खिलाड़ियों के एडमिशन के लिए लोक शिक्षण निदेशालय द्वारा आदेश जारी कर दिये गये हैं. इस स्कूल में कक्षा 9 से 12वीं तक के खिलाड़ियों को प्रवेश दिया जाता है।
गौरतलब है कि शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान सीहोर में प्रति वर्ष सत्र प्रारंभ होने पर शासकीय आवासीय खेलकूद विद्यालय, सीहोर में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है परंतु यह पाया गया है कि चयन प्रक्रिया को सीहोर में सीमित करने से आसपास के 10 से 15 जिलों के विद्यार्थी ही इसके लिए प्रवेश के लिए आवेदन करते हैं।
मध्य प्रदेश के सभी संभागों में होगी प्रवेश परीक्षा
दूर-दराज के क्षेत्रों के छात्र व उनके अभिभावक चयन निश्चित नहीं होने के कारण सीहोर तक नहीं जाते हैं। जिससे प्रदेश के होनहार एवं प्रतिभावान खिलाडिय़ों को इस विद्यालय में प्रवेश का अवसर नहीं मिल पाता है। इस कारण प्रवेश प्रक्रिया में आंशिक संशोधन करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 से शासकीय आवासीय खेल संस्थान सीहोर में प्रवेश हेतु अब संभाग स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया संचालित की जायेगी.
- लाड़ली बहना योजना बड़ी अपडेट: अविवाहित लड़कियों को भी मिलेगा योजना का लाभ
- MP Primary Teachers Varg 3 News: एमपी वर्ग 3 प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति आदेश जारी, लिस्ट देखें
- Post Office 2nd Merit List: डाक विभाग की दूसरी मेरिट लिस्ट में इतने प्रतिशत वालो का होगा चयन
- MP RTE Lottery Result 2023 | मध्य प्रदेश आरटीई लाटरी रिजल्ट लिंक एक्टिवेट
- MP Excise Constable Result 2023: मध्य प्रदेश आबकारी विभाग कांस्टेबल रिजल्ट डायरेक्ट लिंक
बता दें कि कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं में केवल रिक्त सीटों के लिए प्रवेश दिया जाएगा, जबकि कक्षा 9वीं में 50 सीटों पर विमर्श पोर्टल और एजुकेशन पोर्टल पर दिए गए विवरण के अनुसार आरक्षण के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। जबकि इस विद्यालय में चयन के लिए पांच खेलों में से किन्हीं तीन खेलों में निर्धारित मानदण्ड प्राप्त करना अनिवार्य होगा तथा इनमें प्राप्त अंकों के आधार पर राज्य स्तरीय मेरिट सूची से आवासीय विद्यालय में प्रवेश दिया जायेगा।