MP Sanchi University Bharti 2023: मध्यप्रदेश साँची यूनिवर्सिटी में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

MP Sanchi University Bharti 2023: साँची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय द्वारा प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली है। Sanchi University Of Buddhist Indic Studies द्वारा कुल 88 पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा। योग्य आवेदक साँची यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

MP Sanchi University Bharti 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 अप्रैल 2023 से 05 मई 2023 तक भरे जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात् आवेदकों को अपने फॉर्म की हार्डकॉपी 11 मई 2023 तक साँची यूनिवर्सिटी के सम्बंधित विभाग को भेजनी है। MP Sanchi University Bharti 2023 से सबंधित सम्पूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे शेयर की गई है।

आप हमारे टैलीग्राम चैनल से जुड़कर सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, स्कालरशिप फॉर्म, एडमिशन फॉर्म, आंसर की, और सिलेबस के साथ-साथ अन्य कई छोटी-छोटी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

MP Sanchi University Bharti 2023 Details

पद का नामपद
प्रोफेसर15 पद
एसोसिएट प्रोफेसर14 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर59 पद
कुल पद88 पद

Educational Qualification

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
प्रोफेसरपीएचडी
एसोसिएट प्रोफेसरपीएचडी
असिस्टेंट प्रोफेसरमास्टर डिग्री
शैक्षणिक योग्यता से सबंधित अधिक जानकारी निचे दिए गए नोटिफिकेशन में चेक करे।

Age Limit

इस भर्ती के लिए आवेदक करने के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 63 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2023 से की जाएगी।

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि13/04/2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि05/05/2023
हार्ड कॉपी भेजने की अंतिम तिथि11/05/2023

Application Fees

पद का नामफीस
प्रोफेसर4500/-
एसोसिएट प्रोफेसर3000/-
असिस्टेंट प्रोफेसर1500/-
आरक्षित वर्ग के लिए750/-

Selection Process

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा।

How to apply for MP Sanchi University Bharti 2023?

सबसे पहले आवेदक साँची यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ या निचे दी गई “Apply Online” लिंक पर क्लिक करे।
अब आवेदक दिखाई दे रहे पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन करे।
रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात् लॉगिन करके फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे और आवेदन फीस का भुगतान करे।
आवेदक फॉर्म भरने के बाद आवेदन फॉर्म और साथ में अपने जरुरी दस्तावेज साँची यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार के निचे दिए गए पते पर भेजें।
आवेदन फॉर्म भेजने का पता: The Registrar, SHUBHALAYA HOMES , BANGLOW NO. 07 & 08, (CAMP OFFICE – SANCHI UNIVERSITY OF BUDDHIST-INDIC STUDIES) TRILANGA, NEAR RAJEEV GANDHI COLLEGE IN FRONT OF AURA MALL, ARERA COLONY E-8, Bhopal-462039, M.P

Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationProfessor

Associate Professor


Assistant Professor
Official WebsiteClick Here
लेटेस्ट पोस्ट
MPTET Varg 2 Admit Card 2023
MPESB Group 2 Sub Group 3 Result 2023
Army Public School Bhopal Vacancy 2023
MP CPCT May Online Form 2023
CRPF में निकली दसवीं पास के लिए 9212 पदों पर भर्ती

Leave a Comment