MP SAIDC Recruitment 2023; एमपी स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड भर्ती

MP SAIDC Recruitment 2023: एमपी स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। MP SAIDC Recruitment 2023 के तहत उपप्रबंधक (हार्टिकल्चर) एवं सहायक प्रबंधक (सामान्य) के 05 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म 23 दिसंबर 2022 से 16 जनवरी 2023 तक भरकर निगम मुख्यालय में भेजना है। योग्य आवेदक MP SAIDC की ऑफिसियल वेबसाइट http://mpagro.org/ के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।

MP SAIDC Recruitment 2023 के तहत विभाग द्वारा संविदा आधार पर उपप्रबंधक को मासिक वेतन 40000/- रूपये और सहायक प्रबंधक को मासिक वेतन 25000/- रूपये दिया जायेगा। योग्य आवेदकों द्वारा आवेदन फॉर्म निर्धारित प्रारूप में 16 जनवरी 2023 तक निगम मुख्यालय में आमंत्रित किये जा रहे है। आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि को शाम 05 बजे तक निचे दिए गए पते पर भेजना है।

MP SAIDC Recruitment 2023 Qualification

MP SAIDC Bharti 2023 में उपप्रबंधक (हार्टिकल्चर) के लिए आवेदक के पास हार्टिकल्चर विषय से एमएससी उत्तीर्ण हो साथ ही आवेदक के पास 05 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। सहायक प्रबंधक सामान्य के लिए आवेदक के पास बी.ई. /बी.टेक. डिग्री (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल /सिविल /कंप्यूटर साइंस )/ एम.बी.ए /पीजीडीएम /पीजीडीबीएम डिग्री) होना चाहिए साथ ही 03 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इस भर्ती के लिए अधिकतम आयुसीमा 43 वर्ष है, आरक्षित वर्ग को शासन के नियमानुसार आयुसीमा में छूट रहेगी।

अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट
MP Scholarship Form 2023
Railway WCR Recruitment 2022
MPESB Group 1 Group 2 Result 2022
SSC MPR GD Constable Admit Card 2022
MPSDMA Recruitment 2022

MP SAIDC Bharti 2023 Selection Process

MP SAIDC Recruitment 2023 के लिए उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आवेदक निचे “Download Application Form” के सामने दी गई लिंक पर क्लिक करे। आवेदन फॉर्म भरकर निचे दिए गए पते पर अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ भेजें।

फॉर्म भेजने का पता:

THE M.P. STATE AGRO INDUSTRIES DEVELOPMENT CORPORATION LTD.
PANCHANAN, 3RD FLOOR, MALVIYA NAGAR, BHOPAL – 462003

Phone No.- 0755-2551652
Fax – 0755-2557305
E-mail – [email protected]

MP SAIDC Recruitment 2023 Important Links

Download Application Form &
Official Notification
Click Here
Official WebsiteClick Here

MP SAIDC Vacancy 2023 FAQs

प्रश्न: MP SAIDC Vacancy 2023 में उम्मीदवार का चयन कैसे होगा?

उत्तर: इंटरव्यू के माध्यम से।

प्रश्न: MP SAIDC Bharti 2023 की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 16 जनवरी 2023

Leave a Comment