MP Rojgar Mela 2022: मध्य प्रदेश में रोजगार युवक युवतियों के लिए रीवा जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रीवा जिले में 04 नवंबर 2022 को रोजगार मेला लगेगा। इस मेले में 10 से 12 कंपनिया आएँगी। यह रोजगार मेला, जिला रोजगार कार्यालय और वर्क टू गेदर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा।
इस रोजगार मेले का आयोजन कृषि विद्यालय पड़रा में आयजित किया जायेगा। जैसा कि ऊपर बताया गया है इस मेले में 12 कम्पनिया भाग लेंगी। युवक-युवतियों को 04 नवंबर 2022 को सुबह 10 बजे से उपस्थित होना है, आवेदकों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा।

आप हमारे टैलीग्राम चैनल से जुड़कर सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, स्कालरशिप फॉर्म, एडमिशन फॉर्म, आंसर की, और सिलेबस के साथ-साथ अन्य कई छोटी-छोटी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
MP Rewa Rojgar Mela 2022 Details
इस रोजगार मेले में आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक के उम्मीदवार शामिल हो सकते है। आवेदक की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। चयन किये गए उम्मीदवारों को 8 से 25 हजार रूपये सैलरी मिलेगी। आवेदकों को अपने सम्पूर्ण दस्तावेजों और फोटोकॉपी की साथ उपस्थित होना है। आवदेक अपने साथ पासपोर्ट फोटो और मार्कशीट सहित सभी जरुरी दस्तावेज लेकर उपस्थित हो।
रोजगार मेले में वर्क टू गेदर रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा, प्रगतिशील बायोटेक, गुड वर्कर टेक्नोलॉजी प्रा. लि. जबलपुर, बजाज एलायंस रीवा, जस्ट डायल रीवा, एडगनेशा प्रॉपर्टी प्रा. लि. रीवा, भारतीय जीवन बीमा निगम रीवा, शिवशक्ति बायोटेक जबलपुर, सिम्हा सिक्योरिटी सर्विसेस, अनुसुईया सिक्योरिटी सर्विसेस एवं अर्बन एण्ड रूरल बैंक रीवा आदि कंपनिया रहेंगी।