मध्य प्रदेश रोजगार मेला, इन बड़ी कंपनियों में नौकरी पाने का अवसर , कम से कम दसवीं पास

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इंदौर शहर के जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 16 फरवरी 2023 को एक दिन के रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इस मेले में आवेदकों को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 03 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय परिसर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पोलोग्राउन्डग में उपस्थित होना है। 

मध्य प्रदेश इंदौर रोजगार मेले का में उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माधयम से होगा। 

कंपनी और पद का नाम

इंदौर शहर में लगने वाले इस रोजगार मेले में कई कंपनी आएगी जैसे – जस्ट डॉयल, अर्थ फायनेंस, उत्कर्ष स्माल फायनेंस बैंक, SIS सिक्योरिटी, डी.टी.इण्डस्ट्रीज, लाईट गाईड ऑप्टीक्स, बारबेक्यू शेफाली बिजनेश सोल्यूशन्स आदि। आवेदकों का चयन 250 से अधिक पदों पर किया जायेगा जैसे कि – रोल्स एक्जिकिटीव, सी.आय.सी, टेक्नीशियन, टेलीकॉलर, नार्केटिंग, टीन लिख सुरक्षा गार्ड, ऑपरेटर आदि। 

योग्यता

इस रोजगार मेले में दसवीं पास से लेकर मास्टर डिग्री पास आवेदक उपस्थित हो सकते है। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए। आवेदको को अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो और अपने मूल दस्तावेज और उनकी दो दो फोटो कॉपी लेकर जाना होगा साथ ही आवेदक को अपना रिज्यूमे भी लेकर जाना है।

इस रोजगार मेले के सबंध में कलेक्टर ऑफिस इंदौर द्वारा ट्विटर पेज और फेसबुक पेज पर जानकारी दी गई है 

Latest Posts

2 thoughts on “मध्य प्रदेश रोजगार मेला, इन बड़ी कंपनियों में नौकरी पाने का अवसर , कम से कम दसवीं पास”

Leave a Comment