MP RIE Recruitment 2023: मध्य प्रदेश क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन

MP RIE Recruitment 2023: मध्य प्रदेश क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल में शैक्षणिक पदों पर संविदा आधार पर भर्ती निकली है। क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। चयनित उम्मीदवार को सैलरी 45000 से 100000 के मध्य दी जाएगी।

Regional Institute of Education Bhopal द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये गए है। यह भर्ती एक साल की संविदा पर आधारित है, इन पदों पर कार्यकाल 30 अप्रैल 2024 तक या जब तक नियमित पदग्राही सेवा पर नहीं आ जाते है, जो भी पहले हो, तक रहेगा।

MP RIE Recruitment 2023 Details in Hindi

MP RIE Recruitment 2023 Details in Hindi

MP RIE Vacancy 2023 Qualification

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
प्रोफेसरPh.D.
एसोसिएट प्रोफेसरPh.D.
असिस्टेंट प्रोफेसर55% अंको के साथ मास्टर डिग्री
लेटेस्ट पोस्ट
MPESB High School Teacher Bharti 2023
एमपी संत रविदास स्वरोजगार योजना 2023
मध्य प्रदेश लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती
एमपी प्राइमरी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया: अतिथि शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन के सम्बन्ध में नोटिफिकेशन जारी
MP Primary Teacher Bharti News: प्राथमिक शिक्षक पदों पर नियुक्ति हेतु काउंसलिंग के लिए निर्देशिका जारी

MP RIE Bharti 2023 Age Limit

आवेदक की अधिकतम आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयुसीमा की गणना 01 मई 2023 से की जाएगी।

MP RIE Offline Application Form 2023 Important Dates

आवेदक अपने आवेदन फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से 22 मई 2023 शाम 05 बजे तक Section Officer, Establishment Section, Regional Institute of Education (NCERT), Shyamala Hills, Bhopal (M.P) Pincode – 462002 के पते पर भेजें।

MP RIE Teaching Post Recruitment 2023 Application Fees

यह आवेदन फॉर्म निशुल्क है।

MP RIE Recruitment 2023: Selection Process

उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा।

How to Apply for MP RIE Bharti 2023?

सबसे पहले आवेदक को निचे दिए गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके अपनी जानकारी भरनी है। अब आवेदक को अपने आवेदन फॉर्म और योग्य दस्तावेज अंतिम तिथि के पूर्व निचे दिए गए पते पर भेजना है।

आवेदन फॉर्म भेजने का पता: Section Officer, Establishment Section, Regional Institute of Education (NCERT), Shyamala Hills, Bhopal (M.P) Pincode – 462002

एमपी RIE भर्ती 2023 Important Links

Download Application FormClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment