मध्य प्रदेश सिलेंडर रीफिलिंग योजना: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली बहनो को बहुत बड़ी सौगात दी गई है। मुख्यमंत्री द्वारा 15 सितम्बर 2023 दोपहर 03 बजे एमपी सिलेंडर रीफिलिंग योजना का शुभारम्भ किया जायेगा। इस योजना के तहत 01 सितम्बर 2023 से लाड़ली बहनो और उज्जवला बहनो को रसोई गैस सिलेंडर 450 रूपये में दिए जायेंगे यानी जिन बहनो ने 01 सितम्बर के बाद गैस सिलेंडर लिए है उन्हें इसके सिर्फ 450 रूपये ही देने होंगे बाकि के पैसे बैंक अकाउंट में वापिस ट्रांसफर किये जायेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा 15 सितम्बर को टीकमगढ़ जिले से इस एमपी सिलेंडर रीफिलिंग योजना की शुरुआत जाएगी। इस योजना का लाभ 1 करोड़ 30 लाख लाड़ली बहनो को दिया जायेगा। इस आर्टिकल में बताया गया है कि इसके लिए फॉर्म कब से भरे जायेंगे साथ ही योजना का लाभ लेने के लिए दस्तावेज क्या लगेंगे और आवेदन करने की पात्रता क्या है?
मुख्यमंत्री द्वारा बताया गया है कि रसोई गैस सिलेंडर लेते समय लाड़ली बहनो को पुरे पैसे देने होंगे, कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री द्वारा बाकि के पैसे बहनो के बैंक अकाउंट में वापिस ट्रांसफर कर दिए जायेंगे। सिलेंडर रीफिलिंग योजना का लाभ लेने के लिए बहनो को कही भी जाने की आवश्यकता नहीं है, जिस तरह लाड़ली बहनो के फॉर्म भराये गए थे ठीक उसी तरह रसोई गैस सिलेंडर के फॉर्म भी भरवाए जायेंगे।अब जानते है कि सिलेंडर रीफिलिंग योजना के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।
एमपी सिलेंडर रीफिलिंग योजना योग्यता
- महिला मध्य प्रदेश की मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक महिला को लाड़ली बहना योजना या उज्जवला योजना का लाभ मिल रहा हो।
- रसोई गैस सिलेंडर महिला के नाम से होना चाहिए।
एमपी सिलेंडर रीफिलिंग योजना दस्तावेज
- गैस कनेक्शन कंज्यूमर नंबर एवं LPG कनेक्शन आईडी
- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पंजीयन आईडी
- समग्र आदि
एमपी सिलेंडर रीफिलिंग योजना के फॉर्म कब से भरे जायेंगे?
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली बहनो के लिए सस्ते गैस सिलेंडर देने के लिए 15 सितम्बर 2023 से फॉर्म भरे जायेंगे। आवेदन फॉर्म भरने के बाद 25 सितम्बर 2023 को योग्य बहनो की लिस्ट जारी की जाएगी। जिन भी बहनो का इस लिस्ट में नाम होगा उन्हें हर महीने एक गैस सिलेंडर 450 रूपये में दिया जायेगा।
सिलेंडर रीफिलिंग योजना के फॉर्म कैसे भरे?
जिस तरह लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भराये गए थे ठीक उसी प्रकार सिलेंडर रीफिलिंग योजना के फॉर्म भरे जायेंगे। गांव की बहनो के फॉर्म गांव में ही और शहर की बहनो के फॉर्म उनके वार्ड में ही भरे जायेंगे। प्रदेश की बहनो को ऊपर बताये गए दस्तावेजों को लेकर अपने नजदीकी सेण्टर पर उपस्थित होना है। अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए नोटिफिकेशन को चेक करे।