MP Post Matric Scholarship 2021: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले मध्यप्रदेश कें मूल निवासी विद्यार्थियों हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस योजना का उद्देश्य भारत में स्कूल और कॉलेज में पढऩे वाले मध्यप्रदेश राज्य के पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जिससे वे अपनी शिक्षा पूरी करने में समर्थ हो सकें। इससे पिछड़ा वर्ग के अन्य विद्यार्थी भी उनकी उपलब्धियों से आकर्षित होकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने की दिशा में और अधिक अग्रसर होंगे। MP Post Matric Scholarship for OBC से सबंधित सारी जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है।
यह छात्रवृत्ति राज्य के विभिन्न संस्थानों में लागू की जाती है। मप्र के बाहर कुछ कॉलेज हैं जिनमें यह उपलब्ध है। आधिकारिक वेबसाइट पर भी कॉलेज की सूची देख सकते है। मध्य प्रदेश सरकार हर वर्ष लाखो विद्यार्थियों को इस योजना के अंतर्गत लाभ पहुंचाती है।

MP Post Matric Scholarship for OBC 2021
मध्य प्रदेश सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग के गरीब परिवारों के इस स्कालरशिप के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस योजना के कारण कई गरीब परिवार के बच्चे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर पाते है। पोस्ट मेट्रिक स्कॉलशिप 2021 के लिए जल्द ही आवेदन स्वीकार किये जाएंगे।
MP Post Matric Scholarship Eligibility (योग्यता)
- विद्यार्थी मध्य प्रदेश का मूल निवासी हो।
- अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC) से संबंधित हो।
- मैट्रिक के बाद या माध्यमिक स्तर के बाद की पढ़ाई करें।
- समस्त स्त्रोतो सेे परिवार की वार्षिक आय 3,00,000 तक हो।
Post Matric Scholarship के लाभ
वैसे तो इस योजना में सभी विद्यार्थी 100% छात्रवृत्ति के लिए पात्र होते हैं लेकिन फिर भी छात्रवृत्ति का लाभ विद्यार्थियों के परिवार की वार्षिक आय संस्था कोर्स कोर्स फीस फीस के पिन आदि पर निर्भर करती है।
अन्य योजनाओ की जानकारी यहाँ देखे –
- Ladli Behna Yojana: शिवराज सिंह जी चौहान ने जारी किया वीडियो, बहनो से कहा……..
- Ladli Behna Yojana: अब लाड़ली बहनो को मिलेंगे 1500 रूपये, नए आवेदन फॉर्म भी शुरू होंगे
- MP Board News: 10th 12th परीक्षा फार्म भरने पर लगेगा विलंब शुल्क, फरवरी में आयोजित होगी परीक्षा
- मध्य प्रदेश मेट्रो में निकली एक और नई भर्ती, 19 नवंबर तक करे ऑनलाइन आवेदन
- Post Office Result 4th Merit List 2023: पोस्ट ऑफिस 30041 पद भर्ती रिजल्ट घोषित, चौथी मेरिट लिस्ट जारी
MP Post Matric Scholarship के लिए आवेदन कैसे करे ?
- सर्वप्रथम विद्यार्थियों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद विद्यार्थी को आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर इस आईडी पासवर्ड से विद्यार्थी को पोर्टल पर लॉग इन करना होगा और समस्त जानकारी भरना होगा जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, केटेगरी, जेंडर, समग्र आईडी, मोबाइल नंबर, और कॉलेज कोड आदि।
- फिर सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट अपलोड करने रहेंगे और बैंक खाते कि जानकारी देनी होगी।
- सभी जानकारियां दर्ज करने के उपरांत संपूर्ण एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से चेक कर लें इसमें कहीं त्रुटि तो नहीं है अगर त्रुटि है तो उसे सुधार लें फोर्म को फाइनल सबमिट कर दें।
- फाइनल सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन का जो प्रिंटआउट निकलेगा उस प्रिंटआउट के साथ आपको सभी डॉक्यूमेंट की कॉपी लगाकर कॉलेज में सबमिट करना है फिर उसकी आगे की प्रोसेस कालेज के द्वारा की जाती है।
What are the documents required for the Post Matric Scholarship Scheme for OBC Students, Madhya Pradesh
- Resident Proof.
- Income Certificate of parents.
- Passport size photos.
- Photocopies of valid documents.
- Caste Certificate.
- Bank Passbook
- Last Marksheet
- Current Year Fee Slip (Provided By School/College)
- Admission Slip (Require Admission Application Number)
- Samagra ID (Require Only SSM ID Of Student)
- College Code and Branch Code
मध्य प्रदेश Post Matric स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे चेक करें?
सर्वप्रथम आप मध्य प्रदेश स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाएं जिसकी लिंक आपको यहां पर नीचे मिल जाएगी| यहां से आप Track MP Post Matric Scholarship Application स्टेटस link पर क्लिक करके सीधे स्कॉलरशिप पोर्टल पर जा सकते हैं वहां पर जाने के बाद आपको अपना एप्लीकेशन आईडी डालना है और एकेडमिक ईयर सेलेक्ट करना है उसके बाद आप Find Application पर क्लिक करें अब यहां पर आपको ट्रैक नाम से एक लिंक आएगा इस पर आपको क्लिक करना है यहां से आप चेक कर सकते हैं कि आपकी स्कॉलरशिप एप्लीकेशन है इसकी क्या स्टेटस है।
How to Check Online MP Scholarship Status?
- Go to the MP Scholarship Web Portal 2.0.
- On the homepage, find the Track Application Status tab and Click.
- Now, “Track your Scholarship Status.
- As of now, you need to enter the application ID.
- Now submit the details.
- And now, you can easily track your application status via online mode
सूचना : समस्त विध्यार्थी कृपया ध्यान दें, पोर्टल पर अपना पंजीकरण करने के पश्चात उन्हें अपने आधार नंबर का सत्यापन करना आवश्यक है|
- छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने से पहले अपने आधार नंबर का सत्यापन करें !
- इस हेतु आप लॉगिन कर अपने आधार नंबर का सत्यापन कर सकते हैं, अथवा अपने पंजीकरण नंबर के माध्यम से यहाँ से कर सकते हैं !
- आधार नंबर का सत्यापन दो प्रकार से कर सकते हैं,अपने आधार नंबर से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर O.T.P. के माध्यम से, एवं बायो-मेट्रिक के माध्यम से जिन विध्यार्थियों ने अपना आधार नंबर अपनी प्रोफ़ाइल में अद्यतन नहीं किया है, कृपया यथाशीघ्र अपना आधार नंबर प्रोफ़ाइल में अद्यतन करें !
महत्वपूर्ण लिंक
Apply Online | Updated Soon |
Official Website | Click Here |
Schoolrship kab tak Dal jayegi second year ki…..
application number se scholarship status check kare
i study in second year in nagpur maharastra , can i get post metric schlorship for OBC i belong to obc caste and i have domecile of madhya pradesh
if yes when will application form will come