MP Police Lab Bharti 2023: एमपी पुलिस विभाग की नई भर्ती, लैब तकनीशियन और प्रयोगशाला सहायक के पदों पर होगी नियुक्ति

MP Police Lab Bharti 2023: मध्य प्रदेश पुलिस के अंतर्गत राज्य न्यायालयिक प्रयोगशाला में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए रोजगार विज्ञापन जारी किया है। एमपी पुलिस लैब भर्ती 2023 के अंतर्गत प्रयोगशाला तकनीशियन और प्रयोगशाला सहायक के 46 पदों पर भर्ती निकली है। बारहवीं पास युवाओ के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुअवसर है। आवेदकों का चयन मेरिट लिस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। चयनित उम्मीदवार को 19500 से 91300 रूपये के मध्य सैलरी मिलेगी।

MP Police Lab Bharti 2023 के लिए आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 11 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 तक भरे जायेंगे। योग्य आवेदक एमपी ऑनलाइन के ऑफिसियल पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते है। MP Police Lab Bharti 2023 के पदों से जुडी अधिक जानकारी आगे दी गई है।

MP Police Lab Bharti 2023 Hindi Details

प्रयोगशाला तकनीशियनUROBCSCSTEWSTotal
Open3223212
Ex-Servicemen (10%)110002
Female (33%)221117
Total6534321
प्रयोगशाला तकनीशियनUROBCSCSTEWSTotal
Open6034215
Ex-Servicemen (10%)100102
Female (33%)401218
Total11047325

लेटेस्ट पोस्ट: Dak Vibhag Result 3rd List 2023

MP Police Lab Bharti 2023 Qualification

  • प्रयोगशाला तकनीशियन: आवेदक के पास भौतिकी, रसायन/ जीव विज्ञान में स्नातक उपाधि होनी चाहिए साथ ही विज्ञान प्रयोगशाला में 02 वर्ष के कार्य का अनुभव भी होना चाहिए।
  • प्रयोगशाला तकनीशियन: आवेदक विज्ञान विषय से बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही विज्ञान प्रयोगशाला में 02 वर्ष के कार्य का अनुभव भी होना चाहिए।
  • ऊपर दिए गए पदों के लिए आवेदक की आयु 18 से 43 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना जनवरी 2023 की प्रथम तिथि से की जाएगी। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।
MP Police Lab Bharti 2023 Qualification

एमपी पुलिस लैब भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन फीस

सभी योग्य उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 170 रूपये + GST शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदक ऑनलाइन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन नेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते है।

MP Police Lab Bharti 2023 Selection Process

MP Police Lab Bharti 2023 selection process

MP Police Lab Bharti 2023 Links

Apply Online
Official Notification
Official Website

Leave a Comment