MP PAT Application Form 2023: मध्य प्रदेश प्री एग्रीकल्चर टेस्ट फॉर्म, अंतिम तिथि निकट

MP PAT Application Form 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्वीकार किये जा रहे है। बारहवीं पास उम्मीदवारों के लिए एग्रीकल्चर विषय से ग्रेजुएशन करने का सुनहरा अवसर है। MP Pre Agriculture Test 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 26 मई 2023 से 09 जून 2023 तक भरे जायेंगे।

MP PAT Application Form 2023 के लिए योग्य उम्मीदवार MPESB MPONLINE की ऑफिसियल वेबसाइट https://esb.mponline.gov.in/Portal/Examinations/Vyapam/examsList.aspx के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। MP PAT 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन 11 और 12 जुलाई 2023 को किया जायेगा। एमपी पीएटी फॉर्म 2023 से सबंधित सम्पूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

MP PAT Application Form 2023 Dtails in Hindi

पाठ्यक्रमअवधिप्रवेश स्थिति
बी. एस सी (आनर्स) कृषि04 साल1. ज. ने. कृषि वि. वि. जबलपुर के अंतर्गत जबलपुर, रीवा, टीकमगढ़, गंजबासौदा (विदिशा), वारासिवनी (बालाघाट), पवारखेड़ा (होशंगाबाद), खुरई एवं पन्ना
2. रा. वि. सि. कृ. वि. वि. ग्वालियर, के अंतर्गत ग्वालियर, इंदौर, सीहोर, एवं खंडवा
बी. एस सी (आनर्स) उद्यानिकी04 साल1. ज. ने. कृषि वि. वि. जबलपुर के अंतर्गत रहली (सागर) एवं छिंदवाड़ा
2. 2. रा. वि. सि. कृ. वि. वि. ग्वालियर, के अंतर्गत मंदसौर
बी. एस सी (आनर्स) वानिकी04 सालज. ने. कृषि वि. वि. जबलपुर
बी. टेक (कृषि अभियांत्रिकी)04 सालज. ने. कृषि वि. वि. जबलपुर
कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, जबलपुर
बी. एस सी कृषि04 सालमहात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट (म.प्र.)
लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
Railway Sarkari Naukari: पश्चिम मध्य रेलवे में सीधी भर्ती, वॉक इन इंटरव्यू
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार 7 जून तक बांटेगी लाड़ली बहना योजना स्वीकृति पत्र
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार ने जारी की अंतिम सूची, बिना देरी किये अभी चेक करे अपना नाम
Police Govt Jobs: 700 पुलिस कांस्टेबल के पदों पर सरकारी नौकरी, सैलरी 21700 से 69100 तक
MP Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana || मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया

MP PAT Application Form 2023 Important Dates

  • ऑनलइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि: 26 मई 2023
  • ऑनलाइन आवदेन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 09 जून 2023
  • आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तिथि: 26 मई 2023 से 14 जून 2023
  • परीक्षा तिथि: 11 एवं 12 जुलाई 2023

MP PAT 2023 Application Fees

  • सामान्य वर्ग के लिए: 500/-
  • अन्य पिछड़ा वर्ग/ अनुसूचित जाती/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए: 250/-
  • एमपी ऑनलाइन पोर्टल चार्ज: 60/-

MP PAT Application Form 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • योग्य आवेदक निचे दी गई लिंक Apply Online पर क्लिक करे, आपके सामने MPESB MPONLINE की ऑफिसियल वेबसाइट पर ओपन हो जाएगी।
  • दिखाई दे रहे पेज पर पर रजिस्ट्रेशन करके, एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करना है।
  • आवदेन फीस भरकर, आवेदन को सफलतापूर्वक जमा करे।

MP PAT 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment