MP PAT Admit Card 2021: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने Pre-Agriculture Test (PAT)- 2021 के एडमिट कार्ड (ADMIT CARD) जारी कर दिए हैं। अगर आप भी Mppeb Pre Agriculture Written Exam Admit Card का इंतजार कर रहे हैं तो आप PAT Admit Card 2021 डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट MPPEB की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं या इसी पोस्ट में दिए हुए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है।
MPPEB HOW TO DOWNLOAD PAT 2021 ADMIT CARD
सबसे पहले एमपी पीईबी की ऑफिशल वेबसाइट peb.mp.gov.in ओपन करें। होम पेज पर दिए Latest Updates में PAT Admit Card लिंक पर क्लिक करें। SEARCH TEST ADMIT CARD बॉक्स में एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख भरकर कैप्चर क्वेश्चन हल करें और सर्च बटन पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा। प्रवेश पत्र को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रखें।
एमपीपीएटी महत्वपूर्ण निर्देश Important Instruction
- डाउनलोड व मुद्रित किये गये प्रवेश-पत्र के आधार पर अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर सकता है।
- निर्धारित रिपोर्टिंग समय पश्चात् उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
- मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र लाने पर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की पात्रता होगी(नियमपुस्तिका के अनुसार) UIDAI द्वारा सत्यापित (verify) होने पर ही ई-आधार मान्य होगा।
- टी.ए.सी. के द्वितीय भाग में स्वहस्ताक्षरित फोटो लगाना अनिवार्य है।
- मण्डल की वेबसाईट www.peb.mp.gov.in पर परीक्षा से संबंधित मॉकटेस्ट उपलब्ध है। अभ्यर्थी इसके माध्यम से परीक्षा प्रक्रिया से अवगत होकर ही परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आयें।
- परीक्षा हाल में प्रवेश बायोमेट्रिक पद्धति की प्रक्रिया उपरांत दिया जायेगा।
- परीक्षा समाप्ति के पश्चात् अभ्यर्थी द्वारा अर्जित किया गया स्कोर कम्प्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- मूल प्रवेश-पत्र तथा मूल पहचान-पत्र के अतिरिक्त अन्य कोई भी सामग्री परीक्षा केन्द्र में ले जाना निषिद्ध है।
- परीक्षा हाल में किसी भी प्रकार के केल्कुलेटर, बीपर्स, पेजर्स, मोबाईल,सेल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रिक उपकरण आदि पूर्णतः वर्जित है।
Download PAT Admit Card – Click Here