MP one time examination fees scheme: चुनावी साल 2023 में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के लिए अलग अलग योजनाओ की घोषणा की जा रही है। इस कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा सरकारी नौकरी के तैयारी कर रहे युवाओ के लिए भी एक महत्वपूर्ण घोषणा की है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च 2023 को भोपाल में आयोजित “एमपी यूथ महापंचायत 2023” के कार्यक्रम में कहा कि अब प्रदेश के युवाओ को सरकारी नौकरी के फॉर्म भरने के लिए बार बार फीस का भुगतान नहीं करना होगा। युवाओ को सिर्फ एक ही बार फीस जमा करनी है। मुख्यमंत्री ने इसे “एमपी में वन टाइम एग्जामिनेशन फीस” योजना का नाम दिया।
एमपी में वन टाइम एग्जामिनेशन फीस योजना
मध्य प्रदेश के युवाओ के लिए यह एक राहत भर्ती खबर है कि उन्हें मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित होनी वाली सरकारी नौकरी परीक्षाओ के लिए बार बार फीस नहीं देनी होगी। इसका लाभ सिर्फ मध्य प्रदेश के मूल निवासी आवेदकों को ही मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि- “सरकारी नौकरियों में भर्ती लगातार जारी है। 15 अगस्त तक 1 लाख भर्तियां पूरी कर ली जाएंगी। हमने फैसला किया है कि हर परीक्षा के लिए अलग से शुल्क जमा नहीं करना पड़ेगा। आज प्रदेशभर के 2 लाख 31 हजार 760 युवाओं को ₹2 हजार 779 करोड़ का लोन उपलब्ध कराया गया है।” निचे वीडियो भी दिया गया है।
इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की भी घोषणा की गई। मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को ट्रेनिंग के साथ साथ सरकार द्वारा 8000 रूपये प्रतिमाह प्रदान किये जायेंगे। मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की विस्तार से जानकारी चेक करे।