मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना | Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana | उद्देश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन, योजना की राशि का आवंटन, लाभ
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा 22 सितम्बर 2020 को किसानो के हितो को ध्यान में रखते हुए “मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना” का शुभारम्भ किया गया। इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी किसानो भाइयो को मिलता है। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार पात्र किसान के खाते में 6000 रूपये ट्रांसफर करती है।मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाई ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते है। इस पोस्ट में Madhya Pradesh Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana की सम्पूर्ण जानकारी दी गई है साथ ही इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से बताया गया है।
MP Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पात्र किसान भाई को 6000 रूपये सालाना दिए जाते है और इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” द्वारा भी किसान को 6000 रूपये सालाना मिलते है। इस तरह मध्य प्रदेश के हर किसान को 12000 रूपये सालाना मिलता है। इस योजना द्वारा किसानो को आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की संक्षेप में जानकारी
योजना का नाम | मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना |
राज्य का नाम | मध्य प्रदेश |
विभाग का नाम | राजस्व विभाग |
योजना प्रारम्भ तिथि | 22 सितम्बर 2020 |
मुख्यमंत्री का नाम | श्री शिवराज सिंह जी चौहान |
लाभार्थी | किसान |
उद्देश्य | किसानो को आर्थिक सहायता |
आर्थिक सहायता राशि | 6000/- |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ ऑफलाइन |
हेल्पलाइन नंबर | 0755-2700803 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://cmhelpline.mp.gov.in/ |
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना जानकारी (Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana Details in Hindi)
केंद्र सरकार की योजना पीएम किसान सम्मान निधि के तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार ने भी “मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना” शुरू की है. इस योजना के तहत किसानों को 2000 रुपये की 3 किस्त में सालाना 6000 रुपये दिए जाएंगे। उन सभी किसानों को “पी.एम. किसान सम्मान निधि” के तहत सालाना 6000 रुपये का लाभ भी मिलता रहेगा। जिसके लिए संबंंधित पटवारी/तहसील कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के किसानो को 6000 रूपये सालाना बैंक खाते में ट्रांसफर करती है। इस योजना में पहले 4000 रूपये दिए जाते थे, जिसे हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी द्वारा बढाकर 6000 रूपये कर दिया गया है। अब मध्य प्रदेश के किसान को 6000 रूपये केंद्र सरकार से और 6000 रूपये मध्य प्रदेश सरकार से प्राप्त होते है। इस योजना के तहत किसान भाई को 3 किस्त में रूपये ट्रांसफर किये जायेंगे, हर किस्त में किसान को 2000 रूपये भेजें जायेंगे। यह रकम दिखने में छोटी है लेकिन छोटे किसान भाइयो को इस योजना से आर्थिक बल मिला है।
यह भी पढ़ें: Ladli Behna Sena List: लाड़ली बहना सेना में चयनित महिलाओं की लिस्ट जारी, इस आसान तरीके से चेक करे
एमपी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो को आत्मनिर्भर बनाना है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के द्वारा किसानो को मौका मिलता है कि वे कृषि को लाभ का धंधा बनाए साथ ही कृषि हेतु उन्नत तकनीक का उपयोग करने, किसान अपनी आय को बढ़ा सके। इस योजना के द्वारा प्रदेश के सभी किसानो को हर वर्ष एक निश्चित राशि मिलेगी, जिससे वे अपनी छोटी बड़ी जरूरतों को पूरा कर सकते है।
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना पात्रता
- इस योजना में आवेदन करने के लिए किसानो को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- इस योजना में केवल गरीब और सीमांत किसान ही पात्र है।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए किसान की उम्र कम से कम18 वर्ष होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत आवेदनकर्ता के पास कम से कम 2 हेक्टेयर या उससे कम की भूमि होना चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले किसान की सालाना आय 2 लाख या उससे कम होनी चाहिए।
MP मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना लाभ
- इस योजना का लाभ प्रदेश के छोटे और सीमांत किसानो को मिलेगा।
- यह योजना प्रदेश की सभी जाति और धर्म के लोगो के लिए है।
- जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे है, वे इस योजना का लाभ ले सकते है।
- किसान भाइयो को तीन किस्त में पूरा पैसा दिया जायेगा।
- इस योजना के द्वारा पैसा सीधा किसान भाई के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगा।
- इस योजना के द्वारा किसान भाई को आर्थिक सहायता मिलेगी और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्यप्रदेश 2023 दस्तावेज
- मध्य प्रदेश मूल निवासी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
- जमीन से संबंधित दस्तावेज
यह भी पढ़ें: आधार कार्ड से लोन कैसे लें? अब आधार से मिलेगा 10 से 50 हजार तक का लोन, ये रही आसान प्रक्रिया
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आवेदक को मध्य प्रदेश किसान कल्याण योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://saara.mp.gov.in/ के होम पेज पर जाना है।
- इसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे साइन अप विकल्प पर क्लिक करके, ईमेल आईडी और पासवर्ड के माध्यम से अपना अकाउंट बनाना है और फिर लॉगिन करना है।
- इसके पश्चात आवेदक को मध्य प्रदेश किसान कल्याण योजना हितग्राही विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा, जहाँ आवेदक को आधार संख्या, बैंक अकाउंट डिटेल, अपना नाम, अपना पूरा एड्रेस और अन्य मांगी जा रही सभी जानकारियों को दर्ज करना है।
- अब आवेदक को अपने दस्तावेज वेबसाइट पर अपलोड करना है।
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदक अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है।
- इस प्रकार से मध्य प्रदेश किसान कल्याण योजना में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
योग्य और पात्र किसान भाई इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया और भी आसान है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत आवेदक को अपने क्षेत्र के पटवारी के द्वारा इस योजना के लिए आवेदन करना होगा। पात्र किसान भाई को अपने सभी जरुरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी पटवारी के पास जमा करनी होगी। पटवारी द्वारा किसान का फॉर्म इस योजना के तहत जमा किया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाई को किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। सभी किसान भाई फ्री में आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकते है।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना राशि भुगतान तिथि
किसान भाइयो के मन में प्रश्न होता है कि इस योजना के तहत पैसे कब ट्रांसफर किये जायेंगे। तो जैसा कि आप जानते होंगे कि Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana के तहत पहले 4000 रूपये दिए जाते थे, जिसका पैसा किसान के खाते में दो किस्त में ट्रांसफर होता था। प्रथम किश्त 01 अप्रैल से 31 अगस्त एवं द्वितीय किश्त 01सितम्बर से 31 मार्च के मध्य भेजी जाती है। अब चुकी अभी हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा 2000 रूपये और बढ़ा दिए गए है इसलिए तीसरी किस्त की तिथि निर्धारित नहीं की गई है। जैसे ही सरकारी वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी डाली जाएगी, हमारी इस पोस्ट में भी तीसरी किस्त की तिथि को अपडेट कर दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: जल्द शुरू होंगे दूसरे चरण के रजिस्ट्रेशन, ये दस्तावेज रखे तैयार ताकि अबकी ना हो चूक
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना आवेदन की स्थिति और सूची इस तरह चेक करे
- Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana के आवेदन की स्थिति और पात्र किसानो की सूचि चेक करने की प्रक्रिया भी बहुत आसान है।
- इसके लिए सबसे पहले किसान आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://saara.mp.gov.in/ पर जाना है।
- इसके बाद आवेदक को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके योजना के डैशबोर्ड पर आना है।
- इसके बाद आवेदक को बैंक खाता या आधार कार्ड में से किसी एक को चुनना है और फिर अपने जिले, तहसील क्षेत्र एवं गांव का नाम सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आवेदक के सामने लाभार्थियों की सूची खुल जाएगी, यदि आपका आवेदन हो गया होगा तो सूची में आपका नाम आ जायेगा. और आपको इस योजना का लाभ मिलेगा।
- किन्तु यदि अपना नाम सूची में शामिल नहीं हुआ है तो इसका मतलब आपके आवेदन में कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी है या फॉर्म में कोई त्रुटि हो गई है जिसे सुधार कर फिर से आवेदन करना है।
एमपी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना महत्वपूर्ण लिंक
Official Website | Click Here |