मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकली है। युवाओ का चयन संविदा आधार पर 5 वर्ष के लिए किया जायेगा। योग्य आवेदक 04 अक्टूबर 2023 से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। MP Metro Junior Assistant के पद पर चयनित उम्मीदवार को 20 हजार से 80 हजार रूपये सैलरी प्राप्त होगी।
MP Metro Junior Assistant Recruitment 2023 के लिए योग्य आवेदक अंतिम तिथि 19 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। एमपी मेट्रो में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। आगे इस पोस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
MP Metro Junior Assistant Recruitment 2023
MP Metro Junior Assistant Category Wise Vacancy 2023
पोस्ट कोड | पद का नाम | UR | EWS | OBC | ST | SC | कुल पद |
---|---|---|---|---|---|---|---|
MPM 2023 001 | जूनियर असिस्टेंट (सेक्रेटेरियल) ग्रेड-I/ ग्रेड-II | 02 | 00 | 01 | 01 | 00 | 04 |
MP Metro Junior Assistant Salary 2023
पद का नाम | सैलरी |
---|---|
जूनियर असिस्टेंट (सेक्रेटेरियल) | ग्रेड-I: Rs. 25000-80000/- ग्रेड-II: Rs. 20000-60000/- |
MP Metro Junior Assistant Age Limit 2023
MP Metro Junior Assistant Vacancy Important Dates 2023
MP Metro Junior Assistant Recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 04 अक्टूबर 2023 से स्वीकार किये जा रहे है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 19 नवंबर 2023 है।
MP Metro Junior Assistant Application Fees 2023
सभी वर्ग के आवेदकों को फॉर्म भरने के लिए 170+GST रूपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। आवेदक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा आवेदन फीस पे कर सकते है।
MP Metro Junior Assistant Selection Process 2023
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा।
How to apply for MP Metro Junior Assistant Recruitment 2023?
योग्य आवेदक 04 अक्टूबर 2023 से एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। एमपी पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की डायरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में निचे दी जाएगी इसलिए 04 अक्टूबर से वेबसाइट पर विजिट करे।
Hellp me 😭