MP Metro Bharti 2023: मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

MP Metro Bharti 2023: मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) में विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये जा रहे है। मेट्रो रेल कारपोरेशन में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। मध्य प्रदेश में भोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट और इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए युवाओ का चयन किया जायेगा। इस भर्ती के लिए 29 अगस्त 2023 से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्वीकार किये जा रहे है।

MP Metro Bharti 2023 के लिए आवेदक MPMRCL की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 सितम्बर 2023 है। इस भर्ती के लिए आईटीआई, डिप्लोमा और डिग्री धारी आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। एमपी मेट्रो रेल भर्ती 2023 से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में आगे शेयर की जा रही है।

MP Metro Bharti 2023 Details in Hindi

Post NameTotal PostEducational Qualification
सुपरवाइजर (ऑपरेशन)26 पदइंजीनियरिंग डिप्लोमा/ डिग्री/ बीएससी
सुपरवाइजर (सिग्नलिंग & टेलीकॉम/ रोलिंग स्टॉक)07 पदइंजीनियरिंग डिग्री
मेंटेनर (सिग्नलिंग & टेलीकॉम/ रोलिंग स्टॉक)10 पदआईटीआई
सुपरवाइजर (ट्रैक्शन /E&M)08 पदइंजीनियरिंग डिप्लोमा
मेंटेनर (ट्रैक्शन /E&M)09 पदआईटीआई
सुपरवाइजर (ट्रैक)02 पदइंजीनियरिंग डिप्लोमा
मेंटेनर (ट्रैक)15 पदआईटीआई
सुपरवाइजर (Works)02 पदइंजीनियरिंग डिप्लोमा
मेंटेनर (Works)03 पदआईटीआई
स्टोर (असिस्टेंट स्टोर)02 पदइंजीनियरिंग डिग्री
HR (Assistant Human Resource)02 पदग्रेजुएशन
अकाउंट (असिस्टेंट फाइनेंस)02 पदB.Com/ M.Com
कुल पद88 पद

MP Metro Bharti 2023 Age Limit

इस भर्ती के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जुलाई 2023 से की जाएगी। एमपी मेट्रो रेल भर्ती 2023 में आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

MP Metro Bharti 2023 Important Dates

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 29 अगस्त 2023 से प्रारम्भ होंगे, योग्य आवेदक अंतिम तिथि 29 सितम्बर 2023 तक अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है।

लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
MP College Admission 2023
MP CPCT Sept Online Form 2023
MP Panchayat Sachiv Bharti 2023

MP Metro Bharti 2023 Application Fees

एमपी मेट्रो रेल वैकंसी 2023 के लिए जनरल/ ओबीसी आवेदकों को 590 रूपये ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा वही SC/ ST/ EWS को 295 रूपये ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा। आवेदक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा एमपी मेट्रो रेल भर्ती आवेदन फीस का पे कर सकते है।

MP Metro Bharti 2023 के लिए आवेदन ऐसे करे-

  • सबसे पहले आवेदक को एमपी मेट्रो की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mpmetrorail.com/ पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को Careers का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
  • क्लिक करने के पश्चात आवेदक को Advertisements/ Vacancy विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने इस भर्ती का टाइटल Recruitment Notification for Various Posts Advt No 1935 published date 21 July 2023 दिखाई देगा।
  • इस टाइटल के सामने आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करने की लिंक दिखाई देगी, लिंक पर क्लिक करके आवेदन इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

MP Metro Bharti 2023 Important Links

Registration || Login
Official Notification
Official Website

Leave a Comment