MP Ladli Bahna Yojna: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सीएम शिवराज सिंह जी चौहान ने कहा है की मध्यप्रदेश लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओ को हर साल 12,000 रुपये दिए जाएंगे। लोगो का कहना है की सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा “लाडली बहना” योजना की घोषणा आने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए की गई है। इसके तहत 1000 रुपये मासिक आर्थिक सहायता से राज्य की महिलाओं को लाभ होगा। यह बयान सीएम शिवराज ने सीहोर जिले के बुधनी में आयोजित कार्यक्रम में दिया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को जिले के बुधनी में नर्मदा जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ करने की महत्वपूर्ण बात कही. जिस प्रकार बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना चलाई जा रही है इसी तरह मैं अब अपनी बहनों के “लाडली बहना” योजना के लिए घोषणा करता हूँ।
MP CM शिवराज सिंह चौहान के अनुसार लाडली बहना योजना से मेरी सभी बहनों को समान रूप से लाभ होगा चाहे वे किसी भी धर्म, जाति या समुदाय की महिला हों। सीएम के मुताबिक, प्रत्येक बहन को Ladli Bahna Yojna के तहत 1000 रुपये मासिक राशि मिलेगी।
यह भी पढ़ें: लाड़ली बहना योजना से किसान परिवार को ऐसे मिलेंगे 22 हजार हर साल
कैसे मिलेंगे महिलाओ को 1000 हजार रुपया महीना
Madhya Pradesh के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अभी इस योजना की घोषणा की है अभी यह योजना बनायीं नहीं गयी है लेकिन इसमें कुछ बिंदु है जिनके अनुसार मध्यप्रदेश की महिलाओ को 1000 रूपये महीना मिलेगा।
किन महिलाओ को मिलेगा MP Ladli Bahna Yojna का लाभ
सीएम शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा है की हमारी गरीब बहनें और निम्न-मध्यम वर्ग की बहनें चाहे किसी भी जाति या पंथ की हों, बहनें तो बहनें हैं, चाहे वे सामान्य वर्ग से हों, पिछड़े वर्ग से हों, अनुसूचित जाति से हों या जनजाति समूह से हों हर वर्ग की बहनों को प्रति माह 1,000 रूपये मिलेंगे। बस निचे दी गयी लिस्ट में से हो।
- महिला मध्य प्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए।
- महिला आयकर ना देती हो।
- महिला के परिवार से कोई भी आयकर ना देता हो।
- महिला गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार से हो।
- आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना चाहिए।
जो महिलाये पहले से किसी अन्य योजना का लाभ ले रही है उनको भी लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा।
Form bharne ki fomelti batay
Ladli bahana Yojana
Mama ji hme to kisi bi yojna ka labh nhi mila उज्जवला का nhi mila n hi 500,500 vala mila lokdaun vala mere pas koi आयकर nhi h fir bi nhi milta kyo ab ye yojana bhi hai to pta nhi milta bhi hai ya nhi Mai sc mahila hu
किसान को 6000और बहन को 12000 दोगले को वोट चाहिए बस
MERI family me my husband and my daughter is .but me khuchh krna chahti hu.my baby k liye ok
हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी दुबारा हमेशा ही महिलाओं के लिए सहयोग और आगे badne का काम किया है जिन्होंने महिलाओं को अपने लिए जीने के लिए अनेकों योजनाओं का लाभ बेटियों को दिया और बह आज देश विदेश में भी रहकर अपने लिए जीवन यापन कर रही है धन्य है भारत की धरा जहां ऐसे लोग ने जन्म लिया
Ladli bahna yojna k liye kha se apply kre
Kese apply kre or kis prakaar lab mile