MP KVS Pachmarhi Bharti 2022; एमपी केंद्रीय विद्यालय पचमढ़ी जिला होशंगाबाद भर्ती 2022

MP KVS Pachmarhi Bharti 2022: केंद्रीय विद्यालय पचमढ़ी जिला होशंगाबाद मध्य प्रदेश द्वारा संविदा के आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत शिक्षक, नर्स, कॉउंसलर, प्रशिक्षक और कंप्यूटर अनुदेशक के पदों पर भर्ती आमंत्रित की है। MP KVS Pachmarhi Bharti 2022 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 65 वर्ष तक होना चाहिए। पचमढ़ी केंद्रीय विद्यालय के लिए ऑफलाइन आवेदन करना है, आवेदक को बायोडाटा फॉर्म भरकर अपने ओरिजनल डाक्यूमेंट्स और 1 सेट फोटोकॉपी के साथ विद्यालय में इंटरव्यू की तारीख पर सुबह 09 बजे से उपस्थित होना है । MP KVS Pachmarhi Recruitment 2022 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में शेयर की गई है। पोस्ट को अंत तक पढ़े, ताकि कोई भी जरुरी जानकारी ना छूटे। अन्य सरकारी फॉर्म की जानकारी भी इसी वेबसाइट पर शेयर की जाती है।

MP KVS Pachmarhi Bharti 2022
MP KVS Pachmarhi Bharti 2022

MP KVS Pachmarhi Bharti 2022 एक नजर में

स्कूल का नाम केंद्रीय विद्यालय पंचमढ़ी जिला होशंगाबाद
पद का नामशिक्षक, नर्स, कॉउंसलर, प्रशिक्षक और कंप्यूटर अनुदेशक
सैलरीकेंद्रीय विद्यालय द्वारा निर्धारित
आवेदन का प्रकारऑफलाइन फॉर्म
नौकरी का स्थानपंचमढ़ी जिला होशंगाबाद, मध्य प्रदेश
इंटरव्यू तिथि22 से 23 मार्च 2022
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pachmarhi.kvs.ac.in/

MP KVS Pachmarhi Recruitment 2022 in Hindi Details

पदनामसाक्षात्कार दिनांक
प्राथमिक शिक्षक22/03/2022
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक22/03/2022
स्नात्तकोत्तर शिक्षक22/03/2022
Counsellor23/03/2022
Computer Instructor23/03/2022
नर्स23/03/2022
खेल प्रशिक्षक, योग प्रशिक्षक23/03/2022

शैक्षणिक योग्यता

Post NameEducational Qualification
PGTsसबंधित विषय से 50% अंको के साथ मास्टर डिग्री और बी.एड.
TGTsसम्बंधित विषय से 50% अंको के साथ ग्रेजुएशन और बी.एड.
CounselorMA/M.Sc./ M.Com के साथ बीएड
Nurseनर्सिंग में डिप्लोमा
PRT (Primary Teacher)12th पास 50% अंको के साथ और D.Ed./ B.Ed

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 65 वर्ष होना चाहिए। उम्र में छूट को लेकर नोटिफिकेशन में स्पष्ट रूप से नहीं लिखा गया है।

आवेदन फीस

केंद्रीय विद्यालय पंचमढ़ी भर्ती फॉर्म निःशुल्क है। सभी वर्ग के आवेदक फ्री में फॉर्म जमा कर सकते है और इंटरव्यू में भाग ले सकते है।

ये महत्वपूर्ण पोस्ट भी देखें – सरकारी नौकरी

महत्वपूर्ण दिनांक

पंचमढ़ी केंद्रीय विद्यालय के इंटरव्यू 22 मार्च 2022 से 23 मार्च 2022 तक होंगे। अपनी पोस्ट के हिसाब से जो इंटरव्यू डेट है, उस दिन सुबह 09 बजे आवेदकों को उपस्थित होना है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन मेरिट, और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर किया जायेगा। आवेदन करते समय अपने सही दस्तावेज लेकर जाएँ ताकि भविष्य में आपको कोई समस्या नियुक्ति को लेकर ना हो। डाक्यूमेंट्स के अलावा अपनी पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर जाएँ।

MP KVS Pachmarhi Bharti 2022 के लिए आवेदन कैसे करे?

  1. सबसे पहले निचे दिए गए बायोडाटा फॉर्म का प्रिंट निकले।
  2. बायोडाटा फॉर्म को भरकर साथ में अपने दस्तावेज और फोटो लेकर इंटरव्यू वाले दिन विद्यालय में उपस्थित रहे।
  3. विद्यालय का पता: केंद्रीय विद्यालय पंचमढ़ी जिला होशंगाबाद
  4. फ़ोन नंबर: 9425325230, ईमेल आईडी- [email protected], [email protected]
  5. अधिक जानकारी के लिए स्कूल को कॉल या मेल भी कर सकते है.

महत्वपूर्ण लिंक्स

बायोडाटा फॉर्म डाउनलोड करे
शैक्षणिक योग्यता
नोटिफिकेशन देखे
ऑफिसियल वेबसाइट

Leave a Comment