MP KVS Bharti 2023; मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्यालय में विभिन्न पदों पर भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

MP KVS Barkuhi Bharti 2023: मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए संविदा आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। केंद्रीय विद्यालय बड़कुही जिला छिंदवाड़ा में विषय शिक्षक, योग, खेल, कला व शिल्प प्रशिक्षक, स्टाफ नर्स, स्पेशल एजुकेटर और शैक्षणिक काउंसलर के पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे है।

MP KVS Barkuhi Bharti 2023 के लिए योग्य आवेदकों को निचे दिए गए आवेदन फॉर्म को भरकर मूल प्रमाण पत्रों के साथ-साथ एक स्वप्रमाणित प्रतिलिपि के साथ इस विद्यालय में निचे दी गई तिथियों में सुबह 08 बजे उपस्थित होना है। भर्ती से सबंधित महत्वपूर्ण जानकारी निचे दी गई है, अवलोकन करे।

MP KVS Barkuhi Bharti 2023 Details

पद का नामइंटरव्यू तिथि
स्नातकोत्तर शिक्षक (कंप्यूटर विज्ञान), कम्प्यूटर अनुदेशक, एवं प्राथमिक शिक्षक के पद हेत, संयुक्त स्क्रीनिंग परीक्षा (पंजीकरण का समय सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक मान्य होगा, तत्पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी)21/02/2023 (मंगलवार)
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान) के पद हेतु साक्षात्कार21/02/2023 (मंगलवार)
स्टाफ नर्स, स्पेशल एजुकेटर, योग, खेल, कला, व शिल्प प्रशिक्षक एवं एजुकेशनल काउंसलर21/02/2023 (मंगलवार)
दिनांक 21 फरवरी 2023 (मंगलवार) को आयोजित स्क्रीनिंग परीक्षा में उत्तीर्ण स्नातकोत्तर शिक्षक (कंप्यूटर विज्ञान) एवं कंप्यूटर अनुदेशक का साक्षात्कार22/02/2023 (बुधवार)
स्नातकोत्तर शिक्षक (गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र)22/02/2023 (बुधवार)
प्राथमिक शिक्षक के पद हेतु साक्षात्कार22/02/2023 (बुधवार)
लेटेस्ट पोस्ट
लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन कैसे करे? कब से शुरू होंगे फॉर्म?
लाड़ली बहना योजना फॉर्म डाक्यूमेंट्स; 08 मार्च 2023 से भरे जायेंगे फॉर्म, ये दस्तावेज रखे तैयार
PM Kisan 13th Installment; पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त पर अपडेट, इस दिन आएंगे 2000 रूपये
Gas Rahat hospital Bhopal Bharti 2023

MP KVS Bharti 2023 Qualification

पद का नामइंटरव्यू तिथि
स्नातकोत्तर शिक्षक PGT (इंग्लिश, हिंदी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, इकनोमिक, कॉमर्स, मैथ्स, और बायोलॉजी)50% अंको के साथ सबंधित विषय में मास्टर डिग्री के साथ बीएड परीक्षा उत्तीर्ण
स्नातकोत्तर शिक्षक PGT (कंप्यूटर साइंस)50% अंको के साथ कंप्यूटर साइंस विषय से BE/ B Tech/ MCA/ M Sc/ BCA/ Bsc
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक TGT (गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान)50% अंको के साथ सबंधित विषय में ग्रेजुएशन के साथ बीएड परीक्षा उत्तीर्ण और CTET परीक्षा उत्तीर्ण
प्राथमिक शिक्षक50% अंको के साथ बारहवीं और CTET परीक्षा उत्तीर्ण
स्टाफ नर्सनर्सिंग में डिप्लोमा
खेल कोचफिजिकल एजुकेशन में डिग्री
कला प्रशिक्षकसबंधित विषय में डिग्री
कंप्यूटर अनुदेशककंप्यूटर साइंस विषय से BE/ B Tech/ MCA/ M Sc/ BCA/ Bsc
शिल्प प्रशिक्षकसबंधित विषय में डिग्री
डांस प्रशिक्षकम्यूजिक से ग्रेजुएशन
योग टीचरयोग की एक वर्ष की ट्रेनिंग
एजुकेशनल काउंसलरमनोविज्ञान से पोस्ट ग्रेजुएशन और ग्रेजुएट डिप्लोमा कॉउंसलिंग
स्पेशल एजुकेटर50% अंको के साथ सबंधित विषय में ग्रेजुएशन के साथ स्पेशल एजुकेशन में बीएड

MP KVS Chhindwara Vacancy 2023 Salary

पद का नामसैलरी
स्नातकोत्तर शिक्षक PGT32500/-
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक TGT31250/-
प्राथमिक शिक्षक26250/-
कंप्यूटर अनुदेशक26250-31250/-
कला प्रशिक्षक/ शिल्प प्रशिक्षक/ डांस प्रशिक्षक/ खेल कोच26250/-
योग टीचर26250/-
स्टाफ नर्स750/- Per Day
एजुकेशनल काउंसलर25000/-

MP KVS Chhindwara Bharti 2023 Age Limit

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 65 वर्ष होनी चाहिए।

MP KVS Chhindwara Recruitment 2023 Application Fees

आवेदन फीस नहीं लगेगी।

MP KVS Recruitment 2023 Important Dates

ऊपर दिए गए टेबल में पद के अनुसार इंटरव्यू की तारीख दी गई है।

MP KVS Barkuhi Vacancy 2023 Selection Process

उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

How to apply for MP KVS Barkuhi Bharti 2023?

  • आवेदन करने से पहले आवेदक इस भर्ती के नोटिफिकेशन को पढ़कर जरुरी जानकारी चेक करे।
  • इसके बाद निचे दिए गए “Download Application Form” विकल्प पर क्लिक करे।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई अपनी सम्पूर्ण जानकारी को सावधानी से भरे।
  • आवेदन फॉर्म को भरकर मूल प्रमाण पत्रों के साथ-साथ एक स्वप्रमाणित प्रतिलिपि के साथ इस विद्यालय में इंटरव्यू तिथि के दिन सुबह 08 बजे उपस्थित होना है।
  • विद्यालय का पता: Kendriya Vidyalaya Barkuhi, Tehsil – Parasia, Post Office – Chandameta, Dist. Chhindwara Pin code – 450447
  • Telephone – 07161-263300, 0761-263744
  • E-mail – [email protected]

MP KVS Barkuhi Bharti 2023 Important Links

Download Application Form
Official Notification
Official Website

Leave a Comment