MP KV Recruitment 2023: मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्यालय में निकली शिक्षकों के पदों पर भर्ती

MP KV Recruitment 2023: मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्यालय में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश में PGT शिक्षक और TGT शिक्षक के पदों पर भर्ती निकली है। आवेदकों का चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर होगा। आगे हम बात करने वाले है कि यह भर्ती मध्य प्रदेश के किस जिले में निकली है और इंटरव्यू के लिए आपको किस तिथि को उपस्थित होना है।

MP KV Recruitment 2023 के तहत मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में शिक्षक के पदों पर भर्ती निकली है। केंद्रीय विद्यालय SECL जमुना कॉलरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश में सत्र 2023-2024 के लिए संविदा आधार पर पूर्णतः संविदा आधार पर शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकली है। योग्य आवेदक 22 अगस्त 2023 को सुबह 09 बजे इंटरव्यू के लिए विद्यालय में उपस्थित हो सकते है। MP KV Anuppur Recruitment 2023 के लिए योग्यता और आवेदन फॉर्म की जानकारी आगे दी गई है।

MP KV Anuppur Recruitment 2023 Hindi Details

MP KV Anuppur Recruitment 2023 के द्वारा योग्य आवेदकों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए इक्छुक उम्मीदवार को इंटरव्यू के दिन निर्धारित समय पर विद्यालय की वेबसाइट https://jamunacolliery.kvs.ac.in/ पर दिए गए आवेदन फॉर्म को भरकर मूल दस्तावेज के साथ स्वयं उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। आवेदक को मूल दस्तावेजों के साथ दस्तावेजों की एक सेट फोटोकॉपी भी साथ लानी होगी।

पद का नामइंटरव्यू स्थल
PGT (Physics), TGT (English)KV SECL JAMUNA COLLIERY ANUPPUR

MP KV Anuppur Recruitment 2023 Interview Date & Time

पद का नामइंटरव्यू तिथिसमय
PGT (Physics), TGT (English)22/08/2023सुबह 09 बजे से
लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
MP Police Lab Bharti 2023
Dak Vibhag Result 3rd List 2023
NLC Recruitment 2023

MP KV Anuppur Recruitment 2023 Qualification

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (फिजिक्स) – PGTआवेदक के पास फिजिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ एप्लाइड फिजिक्स या न्यूक्लियर फिजिक्स विषय से 50% अंको के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए साथ ही बीएड डिग्री भी होनी चाहिए।
प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर (इंग्लिश)- TGTआवेदक के पास इंग्लिश विषय से 50% अंको के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए साथ ही CTET पेपर II उत्तीर्ण होना चाहिए और आवेदक के पास बीएड डिग्री भी होनी चाहिए।

MP KV Anuppur Recruitment 2023 Important Links

Download Application Form
Download Official Notification
Official Website

Leave a Comment