एमपी जेल प्रहरी, वन रक्षक, और क्षेत्र रक्षक भर्ती 2022: भोपाल स्थित मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने जेल प्रहरी, फ़ॉरेस्ट गार्ड और फील्ड गार्ड के पदों पर भर्ती निकाली है। MPESB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 2112 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2023 से शुरू होगी। इक्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 3 फरवरी 2023 तक MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अगर आवेदन में त्रुटि हो गयी है तो सुधार के लिए 20 जनवरी 2022 से 8 फरवरी 2023 के बीच संशोधन किया जा सकता है।
एमपी जेल प्रहरी, वन रक्षक, और क्षेत्र रक्षक भर्ती 2022
विभाग का नाम
जेल विभाग , वन विभाग
परीक्षा आयोजन करने वाला विभाग
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल
पद का नाम
जेल प्रहरी, वन रक्षक, और क्षेत्र रक्षक
कुल पद
2112 पद
शैक्षिणक योग्यता
10th
सैलरी
19500-62000/-
आयु सीमा
18-33 वर्ष
अंतिम तिथि
03 फरवरी 2022
परीक्षा तिथि
11 मई 2022
ऑफिसियल वेबसाइट
peb.mp.gov.in
MP Jail Guard, Forest Guard and field guard Post Details 2022
पदकानाम
जनरल
EWS
ओबीसी
एससी
एसटी
कुलपद
जेल प्रहरी
67
7
54
32
40
200
वनरक्षक
549
187
426
237
373
1772
क्षेत्र रक्षक
38
14
38
22
28
140
कुल पद
654
208
518
291
441
2112
एमपी जेल प्रहरी, वनरक्षक और क्षेत्र रक्षक Age Limit
इन भर्तीयो के लिए अभ्यर्थियों की आयुसीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार होगी। आयुसीमा में छूट मध्यप्रदेश भर्ती नियमो के अनुसार रहेगी। न्यूनतम एवं अधिकतम आयु इस प्रकार है।
महिला उम्मीदवार अधिकतम आयु (अनारक्षित वर्ग के लिए)
38 वर्ष
अधिकतम आयु (आरक्षित वर्ग के लिए)
38 वर्ष
MPESB 2022 Application Fees
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए
560/-
एसटी / एससी / ओबीसी / दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए
310/-
सीधी भर्ती बैकलॉग
कोई शुल्क नहीं
MP Jail Prahari , Van Rakshak , Kshetra Rakshak Bharti Important Date 2022
आवेदन प्रारम्भ तिथि
20 जनवरी 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
03 फरवरी 2022
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि
03 फरवरी 2022
फॉर्म में संसोधन करने की अंतिम तिथि
08 फरवरी 2023
परीक्षा तिथि
11 मई 2023
Selection Process
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, मेडिकल परीक्षा, दस्तावेज परिक्षण और मेरिट के आधार पर किया जायेगा। लिखित परीक्षा 100 अंको की होगी।
MP Forest Guard Bharti :- पुरुष आवेदकों के लिए ऊंचाई 165 सेमी रहेगी और महिला आवेदक की ऊंचाई 158 सेमी रहेगी। पुरुषो को 800 मीटर दौड़ 2 मिनिट 50 सेकंड में पूरी करना होगी और महिलाओ को 4 मिनिट में दौड़ पूरी करनी है। पुरुष आवेदकों को गोला 20 फ़ीट और महिला आवेदकों को 16 फ़ीट दूर फेकना है।
MP Jail Prahari Bharti :- पुरुष आवेदक की ऊंचाई 163 सेमी और महिला आवेदक की ऊंचाई 150 सेमी होना चाहिए। एससी और एसटी आवेदकों को ऊंचाई में छूट रहेगी।