एमपी हाई कोर्ट भर्ती 2022 – बिना परीक्षा के भर्ती, सैलरी 15 से 30 हजार रूपये

एमपी हाई कोर्ट भर्ती 2022: कार्यालय शासकीय समापक, उच्च न्यायालय, इंदौर, मध्य प्रदेश द्वारा संविदा के आधार पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती के तहत लिक्विडेशन सहायक और आशुलिपिक के पदों पर भर्ती आमंत्रित की है। एमपी हाई कोर्ट भर्ती 2022 के लिए ऑफलाइन आवेदन करना है, आवेदक को बायोडाटा फॉर्म भरकर अपने डाक्यूमेंट्स की 1 सेट फोटोकॉपी के साथ 08 अप्रैल 2022 तक निचे दिए गए पते पर भेजना है या निचे दी गई ईमेल आईडी पर मेल भी कर सकते है । एमपी हाई कोर्ट भर्ती 2022 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में शेयर की गई है। पोस्ट को अंत तक पढ़े, ताकि कोई भी जरुरी जानकारी ना छूटे। अन्य सरकारी फॉर्म की जानकारी भी इसी वेबसाइट पर शेयर की जाती है।

एमपी हाई कोर्ट भर्ती 2022 एक नजर में

स्कूल का नामकार्यालय शासकीय समापक, उच्च न्यायालय, इंदौर
पद का नामलिक्विडेशन सहायक और आशुलिपिक
सैलरीलिक्विडेशन सहायक – 25000/- से 30000/- रूपये महीना
और आशुलिपिक – 15000/- रूपये महीना
आवेदन का प्रकारऑफलाइन फॉर्म
नौकरी का स्थानमध्य प्रदेश
फ़ोन नंबर0731-2710051

MP High Court Bharti 2022 in Hindi Details

पदनामशैक्षणिक योग्यता
लिक्विडेशन सहायकचार्टेड अकाउंटेंट फाइनल पास या कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेसनल पास
आशुलिपिकग्रेजुएशन पास और 80 वर्ड प्रति मिनिट की गति

आवेदन फीस

केंद्रीय विद्यालय पंचमढ़ी एमपी हाई कोर्ट भर्ती फॉर्म निःशुल्क है।

ये महत्वपूर्ण पोस्ट भी देखें – सरकारी नौकरी

महत्वपूर्ण दिनांक

एमपी हाई कोर्ट भर्ती 2022 के लिए आवेदक 08 अप्रैल 2022 तक आवेदन भेज सकते है या मेल कर सकते है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों के चयन के बारे में विज्ञापन स्पष्ट नहीं है, ऊपर दिए गए फ़ोन नंबर पर कॉल करके पूछ सकते है। यह भर्ती 02 वर्ष के लिए पूर्णतया संविदा के आधार पर होगी।

एमपी हाई कोर्ट भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करे?

  1. सबसे पहले निचे दिए गए बायोडाटा फॉर्म का प्रिंट निकले।
  2. बायोडाटा फॉर्म को भरकर साथ में अपने दस्तावेज और फोटो के साथ निचे लिखे पते पर भेजें।
  3. फॉर्म भेजने का पता: कार्यालय शासकीय समापक, उच्च न्यायालय, म.प्र., प्रथम तल, ओल्ड सी आई ए भवन, जी पी ओ के सामने, रेसिडेंसी एरिया, इंदौर, 452001
  4. फ़ोन नंबर: 0731-2710051, ईमेल आईडी- [email protected], [email protected]
  5. अधिक जानकारी के लिए कॉल या मेल भी कर सकते है.

4 thoughts on “एमपी हाई कोर्ट भर्ती 2022 – बिना परीक्षा के भर्ती, सैलरी 15 से 30 हजार रूपये”

Leave a Comment