MP Govt College Bharti 2023: मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेज में 589 पदों पर होंगी भर्तियां, आदेश जारी

MP Govt College Bharti 2023: मध्य प्रदेश के विभिन्न सरकारी कॉलेज में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए आदेश जारी कर दिए गए है। मध्य प्रदेश में महाविद्यालयों के लिए 349 शैक्षणिक पद और 240 अशैक्षणिक पद पर युवाओ का चयन किया जायेगा। इस तरह MP Govt College Bharti 2023 के तहत कुल 589 पदों पर भर्ती के लिए आदेश जारी किये गए है। इस पोस्ट में आगे बताया गया है कि MP Govt College Bharti 2023 के तहत कौन से पदों पर भर्ती की जाएगी और कितने पद होंगे, जानकारी चेक करे।

मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की नई संरचना के तहत 10 नए सरकारी कॉलेज की स्थापना होगी। इसके अलावा पहले से चल रहे 4 सरकारी कॉलेज में ग्रेजुएशन लेवल के नए विषय शुरू किये जायेंगे और 7 सरकारी कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल के नए विषय शुरू किये जायेंगे। निचे दिए गए पदों पर युवाओ का चयन होगा।

MP Govt College Bharti 2023: इन पदों पर होगा युवाओ का चयन

जैसा कि ऊपर बताया गया है इस MP Govt College Bharti 2023 के तहत शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा। निचे टेबल में पदों के नाम और पद संख्या दी गई है, चेक करे।

पद का नामकुल पद
प्रिंसिपल (ग्रेजुएशन लेवल)10 पद
सहायक प्राध्यापक319 पद
खेल अधिकारी10 पद
ग्रंथपाल10 पद
मुख्य लिपिक10 पद
लेखापाल10 पद
सहायक ग्रेड-210 पद
सहायक ग्रेड-3 (आउटसोर्स)10 पद
प्रयोगशाला तकनीशियन (आउटसोर्स)80 पद
प्रयोगशाला परिचारक (आउटसोर्स)60 पद
बुक लिफ्टर10 पद
भृत्य10 पद
स्वीपर (सभी आउटसोर्स)10 पद
चौकीदार (आउटसोर्स)30 पद
कुल पद589 पद
लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
MP Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana 2023
Dak Vibhag Result 1st List 2023
MPESB PNST Answer Key 2023
MP High Court Vacancy 2023

MP Govt College wise Bharti 2023

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 10 नवीन महाविद्यालयों में पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है। निचे दस नए महाविद्यालय और उनमे रिक्तियों की जानकारी दी गई है।

  1. नवीन शासकीय महाविद्यालय गुड़ी जिला खण्डवा: 25 शैक्षणिक पद, 22 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पद सहित कुल 47 पद
  2. नवीन शासकीय महाविद्यालय ओरछा जिला निवाड़ी: में 25 शैक्षणिक पद, 22 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पद सहित कुल 47 पद
  3. नवीन शासकीय महाविद्यालय झिरन्या जिला खरगोन: में 10 शैक्षणिक पद एवं 12 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पद कुल 22 पद
  4. नवीन शासकीय महाविद्यालय भगवानपुरा जिला खरगोन: 25 शैक्षणिक पद, 22 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पद सहित कुल 47 पद
  5. नवीन शासकीय महाविद्यालय बैकुंठपुर जिला रीवा: 22 शैक्षणिक पद और 22 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 44 पद
  6. नवीन शासकीय महाविद्यालय चरगवां जिला जबलपुर: 10 शैक्षणिक, 12 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 22 पद
  7. नवीन शासकीय महाविद्यालय शहपुरा जिला जबलपुर: 10 शैक्षणिक, 12 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 22 पद
  8. नवीन शासकीय महाविद्यालय खजराना जिला इंदौर: 25 शैक्षणिक पद, 22 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पद सहित कुल 47 पद
  9. नवीन शासकीय महाविद्यालय रीठी जिला कटनी: 22 शैक्षणिक और 22 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कुल 44 पद
  10. नवीन शासकीय महाविद्यालय गढ़ा जिला जबलपुर: 25 शैक्षणिक पद, 22 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पद सहित कुल 47 पद

अन्य महाविद्यालय या कॉलेज में रिक्तियां निम्नानुसार रहेगी। सभी पदों के लिये शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

  • शासकीय महाविद्यालय भीकनगाँव जिला खरगोन में स्नातक स्तर पर नवीन संकाय प्रारंभ करने के लिये कुल 3 शैक्षणिक पद
  • शासकीय महाविद्यालय बहोरीबंद जिला कटनी में 15 शैक्षणिक और 10 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 25 पद
  • शासकीय जगन्नाथ सिंह स्मृति महाविद्यालय चितरंगी जिला सिंगरोली में 15 शैक्षणिक और 10 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 25 पद
  • शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद जिला कटनी में 15 शैक्षणिक और 10 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 25 पद
  • शासकीय महाविद्यालय पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी में नवीन स्नातकोत्तर विषय प्रारंभ करने के लिये 14 शैक्षणिक और 2 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 16 पद
  • शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में शैक्षणिक 7 और 2 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 09 पद
  • शासकीय महाविद्यालय जोबट जिला अलीराजपुर में 16 शैक्षणिक एवं 4 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 20 पद
  • शासकीय महाविद्यालय भीकनगाँव जिला खरगोन में कुल 10 शैक्षणिक पद
  • शासकीय महाविद्यालय राऊ जिला इंदौर में 31 शैक्षणिक एवं 8 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 39 पद
  • शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा जिला बालाघाट में 12 शैक्षणिक, 6 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 18 पद
  • शासकीय महाविद्यालय किरनापुर जिला बालाघाट में 27 शैक्षणिक और 8 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 35 पद

इन पदों की जानकारी और विस्तार से जानने के लिए आप शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश डाउनलोड कर सकते है। निचे आदेश डाउनलोड करने की लिंक दी गई है।

डाउनलोड ऑफिसियल आदेशयहाँ क्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

8 thoughts on “MP Govt College Bharti 2023: मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेज में 589 पदों पर होंगी भर्तियां, आदेश जारी”

  1. नोटिफिकेशन में वैकेंसी दी गई है मगर किस वैकेंसी के लिए क्या योग्यता चाहिए चयन प्रक्रिया के माध्यम से इनका चयन होगा या किसी अन्य माध्यम से यह नहीं बताया गया प्लीज बताने की कृपा करें

    Reply
    • अभी भर्ती शुरू नहीं हुई है सिर्फ आदेश जारी हुआ है। जल्द ही नोटिफिकेशन आएगा

      Reply
  2. श्रीमान जी कृपया यह बताने का कष्ट करें कि यह चयन प्रक्रिया कैसे होगी कब होगी इसकी क्या क्वालिफिकेशन होगी यह कब तक होगा//

    Reply

Leave a Comment