मध्य प्रदेश में चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 6 अगस्त – MP Govt Jobs

MP GOVERNMENT JOBS 2022: मध्यप्रदेश स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय चिकित्सकीय सेवा आदर्श नियम, 2018 के ज्ञाप क्रमांक एफ 2-06/2018/1-55 भोपाल दिनांक 07-04-2018 के अंतर्गत स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय विदिशा के अधीन निम्नलिखित आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी एवं महिला चिकित्सा अधिकारी के रिक्त पदों की पूर्ति पर नियुक्ति हेतु अहर्ताधारी उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय विदिशा (म.प्र.) भर्ती 2022

अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय विदिशा में महिला चिकित्सा अधिकारी के 01 पद एवं आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी के 02 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसका वेतनमान छठवे वेतनमान 15600-39100+5400 ग्रेड-पे के समकक्ष 7वां वेतनमान लेवल (12) में पे-मेट्रिक्स 56,100/- अनुसार देय होगा।

उक्त पदों की शैक्षणिक एवं अतिरिक्त अर्हताए निम्नानुसार हैं – महिला चिकित्सा अधिकारी के लिए एम.सी.आई द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय/संस्थान से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण एवं आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी के लिए एम.बी.बी.एस. / एम.सी.आई द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय/संस्थान से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण एवं दोनों पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष होगी।

MP GOVERNMENT JOBS 2022 के लिए आवेदन कैसे करे

उपरोक्त विज्ञापन की विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप इत्यादि शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय, विदिशा की वेबसाइट www.gmcvidisha.org पर उपलब्ध है। आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता, शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय, विदिशा के नाम से बंद लिफाफे में पद का नाम एवं स्वयं का नाम एवं पद आवश्यक रूप से अंकित कर भेजें (आवेदन की अंतिम तिथि 06/08/2022 शाम 5:00 बजे तक है) निर्धारित तिथि के उपरांत आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। साक्षात्कार की तिथि प्रथक से संस्था की वेबसाइट के माध्यम से सूचित की जाएगी। स्क्रूटनी एवं साक्षात्कार से संबंधित जानकारी हेतु समय समय पर संस्था की वेबसाइट का अवलोकन करें।

1 thought on “मध्य प्रदेश में चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 6 अगस्त – MP Govt Jobs”

Leave a Comment